लम्बे समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किकी चैलेंज का खुमार अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं था कि हाल ही में एक नया चैलेंज जिसका नाम ड्रैगन ब्रेथ चैलेंज हैं वो सामने आया हैं. यह चैलेंज इन दिनों वायरल हो रहा हैं. इससे पहले हम लोगों को किकी चैलेंज करते ओत इसके चलते कई नुकसान झेलते भी देख चुके हैं. यहां तक कि जिसके लिए सभी स्थानीय देशों की पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. अब ये किकी चैलेंज के बाद एक और क्रेजी ट्रेंड आ चुका है जो कि सभी वर्ग के लोगों में पॉपुलर हो रहा है.
इस ड्रैगन ब्रेथ चैलेंज में एक प्रकार की कैंडी होती हैं जिसे पहले तो लिक्विड नाइट्रोजन में डुबाया जाता है उसके बाद उसे अपने मुंह में तब तक रखना होता है जब तक कि पूरी कैंडी खत्म नहीं हो जाती हैं. कैंडी खाने के बाद ड्रैगन की तरह नाक से धुआं निकालना होता है.
इस बारे में ब्रिटेन के सुफॉक काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया हैं कि शरीर को काफी नुकसान करता हैं. उन्होंने लिखा, ”ड्रैगन ब्रेथ बेहद ही ठंडे अनाज को लिक्विड नाइट्रोज़न में मिलाकर बनाई जाती है. इस ठंडे अनाज को कप में सर्व किया जाता है और कप के ही आकार के बर्तन के साथ खाने को दिया जाता है. लिक्विड नाइट्रोजन इंसान की बाहरी त्वचा और उसकें शरीर को अन्दर से डैमेज करता हैं. अगर इस गैस को शरीर में लिया गया तो यह ऑक्सीजन की कमी का कारण बन सकता है. यह चैलेंज लोगो के लिए काफी खतरनाक और नुकसानदायक होता जा रहा है.’
किकी चैलेंज के जैसे ही लोग इसे भी करने का प्रयास करते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफोर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर ड्रैगन ब्रेथ चैलेंज से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं. इन वीडियो में लोग लिक्विड नाइट्रोजन में डूबी हुई कैंडी खाने की कोशिश करते हुए दिखाया जा रहा हैं. बड़ों से लेकर बच्चों तक सब में इसे लेकर बड़ा क्रेज़ दिखाया दे रहा है.