आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होना तो आम बात है. इतना ही नहीं आपने सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो भी देखे होंगे. लेकिन आज हम जो वीडियो आपको लेकर आए हैं. उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की अपनी दादी के साथ जमकर डांस करते नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की जमकर डांस कर रही हैं. जबकि दादी रैप गाने को सुन रही हैं.
दादी को देखकर ऐसा लगा रहा है जैसे दादी काफी गुस्से में खड़ी होकर यह अंग्रेजी भाषा का गाना सुन रही हैं. लेकिन तभी डांस करते हुए अचानक से पोती रुक जाती है और दादी को डांस करने का बोलती है. इसके बाद फिर दादी भी डांस करने लगती हैं. 17 सेकेंड के इस विडियो को ट्विटर पर कनाडा के ओंटारियो में रहने वाली मरियम अली ने शेयर किया है. साथ ही मरियम अली ने लिखा है, ‘मुझे लगा ये मुझे थप्पड़ लगाने वाली हैं, लेकिन…’ . ट्विटर पर यह वीडियो 29 सितंबर के दिन मरियम ने पोस्ट किया था. बतातें चले कि अभी तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
I thought she was going to slap me but instead…. pic.twitter.com/NdfaCBuHJl
— Marium Ali (@MariumAli_) September 29, 2018
सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं. अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. साथ ही वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था.
वीडियो में दो लड़कियां रूम के अंदर कैमरा ऑन कर ट्वर्किंग डांस कर रही थीं. तभी अचानक उनकी मां रूम में आ जाती हैं. लेकिन लड़कियां मां को नहीं देख पाती हैं. इसके बाद मां जैसे ही लड़कियों को ट्वर्किंग डांस करते देखती हैं वैसे ही बिना सोचे समझे चप्पल उतारकर उन्हें पीटना शुरू कर देती हैं. यह वीडियो कहा का था इस बात का हालांकि पता नहीं चल पाया था. लेकिन कुछ भी हो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बहुत हुआ था.