पलक मुछाल बॉलीवुड की फेमस सिंगर की लिस्ट में शामिल हैं. पलक ने बॉलीवुड फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘आशकी 2’ जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं जो कि दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं. इस वजह से उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी दर्ज किया जा चुका है. खैर इन दिनों पलक अपने कोई गाने के चलते नहीं बल्कि अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में पलक अमानी इंडिया प्रोजेक्ट के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं. जहां पलक ने कहा कि, ‘उन्होंने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया और इससे उन्हें दूसरों के प्रति सहानुभूति में मदद मिली.’
पलक जल्द ही एक संस्था से जुड़ने जा रही हैं. यह संस्था बच्चों के लिए फंंड रेजिंग का कार्य करेंगी. इस संस्था से जुड़ने के बाद पलक ने फंंड रेजिंग पर और इस संस्था के बारे में बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि, ‘मैं इससे जुड़कर और हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि फाउंडेशन बच्चों को संगीत के माध्यम से भावनात्मक रूप से कुशल बनाने में मदद कर रहा है. संगीत ने मेरे जीवन को भी एक मकसद दिया है.’
बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना गा चुकी पलक मुछाल का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. पलक मुछाल ने चार साल की उम्र से ही सिंगिंग शुरू कर दी थी. पलक के पिता एक संस्था में अकाउंटेंट हैं. साल 2011 में फिल्म ‘दमादम ‘ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पलक ने “ना जाने कबसे”, “एक था टायगर”, “फ्रॉम सिडनी वुईथ लव”, “आशिकी 2” और बंगाली फिल्म ‘रॉकि’ के लिए गाने गाए हैं.
26 साल की पलक मुछाल ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे सबसे ज्यादा Instagram पर काफी एक्टिव रहती हैं. Instagram पर पलक आए दी अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. पलक के Instagram पर 877k फॉलोवर हैं.