बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ज़ीरो’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस फिल्म के बाद अब कैटरीना अपनी अगली फिल्म ‘भारत की शूटिंग में बिजी हो गई हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अब तक फिल्म के सेट से शूटिंग से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल साइट्स पर वायरल हो चुके हैं.
इन वीडियोज और फोटोज के अलावा अब कटरीना का एक वीडियो सोशल साइट्स पर खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वे क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं. बता दें कैटरीना का यह वीडियो ‘भारत’ के सेट का है जहां वे शूटिंग से ब्रेक लेकर क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना चौके-छक्के लगाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने इसमें अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए कैप्शन दिया है, ‘पैकअप के बाद भारत का सेट, क्योंकि वर्ल्ड कप नज़दीक़ आ रहा है. अनुष्का शर्मा, तुम टीम के कप्तान से मेरी सिफ़ारिश कर दो. मेरी स्विंग में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन मैं बुरी ऑल राउंडर नहीं हूं.’ इस कैप्शन के साथ ही कैटरीना ने हैशटैग यूज करते हुए लिखा है, ‘अपना टाइम आएगा’.
कैटरीना के इस कैप्शन के बाद अनुष्का ने भी कमेंट का हँसते हुए जवाब दिया है कि ऐसा कोई काम नहीं है जो तुम नहीं कर सकतीं.’
कैटरीना के इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई ने ही सिखाया है भाभी को. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘ऑलराउंडर, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बेहतर रिप्लेसमेंट मिल गया.’
बता दें इससे पहले भारत के सेट से सलमान खान का भी क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जो कि दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. बात करें फिल्म ‘भारत’ की तो इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवेर भी नजर आने वाले हैं. फिलहाल फिल्म ही रिलीज़ डेट 5 जून 2019 तक की गई है.