हर व्यक्ति अपनी शादी को खास बनना चाहता है और इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करता है. खैर आजकल तो डेस्टिनेशन वेडिंग करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग करना ही पसंद कर रही हैं. जी हां! अगर आप भी अपनी शादी विदेश में करने का प्लान बना रहे हैं. तो आप बिल्कुल सही खबर पढ़ रहे हैं. क्योंकि इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ खास इंटरनेशनल वेडिंग डेस्टिनेशंस जो आपको जरुर पसंद आएंगी. तो आइए जानते हैं इन वेडिंग डेस्टिनेशंस के बारे में-
बर्लिन
वेडिंग डेस्टिनेशंस में हम पहला शहर बर्लिन को लेंगे क्योंकि यह शहर जर्मन संस्कृति में लिपटा हुआ है. बर्लिन टीवी टावर शहर की खास पहचान है. यहां शादी कर आप अपनी शादी का दोगुना आनंद उठा पाएंगे.
ऑरलैंडो
ऑरलैंडो को थीम पार्क और थ्रिल राइड्स के के रूप में जाना जाता है, यह आपके शादी के लिए एक आदर्श स्थान साबित होगा.
वियतनाम
शानदार समुद्र के अद्भुत नजारों से घिरा, वियतनाम आपकी शादी के दिनों को और भी बेहतर बना देगा. समुद्र के नज़ारों के बीच यहां शादी कर आप अपनी शादी को और भी खूबसूरत बना सकते हैं.
दुबई
दुबई में शादी करना तो किसी सपने से कम नहीं होगा. यहां की लोकेशंस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं.
साइप्रस
साइप्रस भी शादी के लिए बेहतर वेडिंग डेस्टिनेशंस में से एक है. यहां क्रिस्टल भूमध्यसागरीय के किनारे शादी करने का मजा ही कुछ और रहता है.
सेंट लूसिया
सेंट लूसिया की हड़ताली द्वीप की सुंदरता आपकी शादी में चार चाँद लगा देगी. यहां के पथर बेहद खूबसूरत होते है.
इटली
इटली की तो जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. यहां हमारे देश के फेमस कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी पिछले साल शादी की थी.
डबलिन
चारों तरफ से हरियाली दिखने वाली इस जगह पर आप अपनी शादी कर और यादगार बना सकते हैं.
लॉस काबोस
कैलिफॉर्निया सू का लॉस काबोस शहर एक पर्यटक स्थल है. यहां हर साल लाखों की तादात में लोग शादी करने भी आते हैं. समुद्र तट पर यहां शादी करने का मजा ही कुछ अलग होता है.
जमैका
जमैका समुद्र तट और संस्कृति में डूबा हुआ शांत वातावरण वाला शहर है. सुंदर कैरिबियाई द्वीप के बीचों-बीच आप शादी कर सकते हैं.