टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ दर्शकों को खूब पसंद आता है. आपको बता दें आम लोगों के साथ ही सेलेब्स भी बिग बॉस देखना पसंद करते हैं. हर सीजन की तरह ही फ़िलहाल प्रसारित हो रहा बिग बॉस का सीजन 13 भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. यही नहीं इस सीजन को सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले राजी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बिग बॉस को लेकर कहा था कि उन्हें यह शो देखना पसंद है लेकिन टाइम की कमी की वजह से वह बिग बॉस नहीं देख पाती हैं.
आलिया के बाद अब ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फेवरेट शोज के बारे में बातचीत की है. इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने बताया कि वह हॉलीवुड शोज गॉसिप गर्ल और फ्रेंड्स के एपिसोड्स बार-बार देख सकती हैं. इसके बाद जब अनन्या के इंडियन शोज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा – ‘रियलिटी शो बिग बॉस और स्प्लिट्सविला देखना मुझे बहुत पसंद है’.
वहीं फिल्मों के लिए अपने लगाव को लेकर अनन्या ने कहा कि वह बचपन से ही हिंदी फिल्में देखा करती थीं. एक्ट्रेस ने बताया- ‘जब मैं बड़ी हो रही थी तो ज्यादा हिंदी फिल्में ही देखती थी. इसलिए मेरी पसंदीदा फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्में हैं.’
बात करें वर्कप्लेस की तो अनन्या जल्द ही फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह फिल्म साल 1978 में आई संजीव कुमार की फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का रीमेक होगी. इन दिनों फिल्म के सितारे फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त चल रहे हैं.
फिल्म में कार्तिक की पत्नी के किरदार में भूमि और वो भी भूमिका में अनन्या नजर आने वाली हैं.