बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ सिनेमाघरों में आ चुकी है और दर्शक फिल्म को काफी पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ही धमाकेदार कमाई की है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म उभर कर सामने आ रही है. फिल्म ने तीन दिन में 41.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि यह फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. फिल्म ने अपने पहले दिन 10.04 करोड़, दूसरे दिन 13.86 करोड़ और रविवार को 17.35 करोड़ रुपये की कमाई की है.
. @ajaydevgn – @Ileana_Official 's #Raid takes the 2nd Biggest Opening for a #Bollywood movie in 2018 after #Padmaavat 👍
Fri – ₹ 10.04 cr.
Sat – ₹ 13.86 cr.
Sun – ₹ 17.35 cr.
Total – ₹ 41.25 cr.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 19, 2018
बात करें फिल्म कि तो फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स की तरफ से भी सराहा जा रहा है. फिल्म की कहानी 80 के दशक में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा डाली गई रेड पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन के अभिनय की काफी तारीफ़ की जा रही है. अजय ने फिल्म ‘दृश्यम’ में भी इस तरह के सहज और ज़मीन से जुड़े किरदरों को निभाया था और दर्शक अजय द्वारा निभाए गये इस तरह के किरदारों में देखना काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय के साथ इलियाना डीक्रूज मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं और फिल्म में सौरभ शुक्ला के किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में तो अच्छी कमाई की है. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने पहले वीक में कितने करोड़ की कमाई करती है. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट की है. अजय की लगातार यह दूसरी हिट फिल्म है. उनकी पिछली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ थी जोकि काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. वहीं इस फिल्म के बाद अजय फिल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे.