बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ सिनेमाघरों में आ चुकी है और फिल्म ने पहले वीकेंड पर 41 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म इस साल की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में सबसे पहले फिल्म ‘पद्मावत’ शामिल है और फिल्म ‘रेड’ से पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ दूसरे नंबर पर थी पर अब अजय की फिल्म ‘रेड’ दूसरे पायदान पर आ गई है. फिल्म ने अपने पहले दिन 10.04 करोड़, दूसरे दिन 13.86 करोड़ और रविवार को 17.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरणआदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताता है. फिल्म ने सोमवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ फिल्म ने 4 दिनों में 47 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है.
#Raid is SUPER-STRONG on Mon… An indicator that the film will sustain very well on weekdays… Current trending suggests ₹ 64 cr [+/-] Week 1, which is EXCELLENT for a non-masala film… Fri 10.04 cr, Sat 13.86 cr, Sun 17.11 cr, Mon 6.26 cr. Total: ₹ 47.27 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2018
फिल्म की कमाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 5वें दिन फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं, साथ क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को सराहा जा रहा है. फिल्म की कहानी 80 के दशक में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा डाली गई रेड पर आधारित है. फिल्म में अजय के किरदार और अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है.
अजय ने फिल्म ‘दृश्यम’ में भी इस तरह के सहज और ज़मीन से जुड़े किरदार को निभाया था और दर्शक अजय द्वारा निभाए गए इस तरह के किरदारों में देखना काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में अजय के अपोजिट इलियाना डिक्रूज लीड रोल में हैं और फिल्म में सौरभ शुक्ला की एक्टिंग को भी पसंद किया जा रहा है. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने पहले वीक में कितने करोड़ की कमाई करती है. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 16 मार्च को रिलीज़ हो चुकी है.