कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने कल ही अपना जन्मदिन मनाया है. कपिल ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है और इस मौके पर उनके फैंस की तरफ से उन्हें कई विशेष और प्यार भी मिला है. वैसे तो हम सभी कपिल शर्मा को उनकी हाजिर जवाबी और उनके कॉमिक टाइप को पसंद करते हैं लेकिन इसके साथ ही कई बार वे किसी और चीज को लेकर भी सामने आते हैं. कपिल शर्मा को हमने कुछ समय पहले ही कुछ विवादों से रूबरू होते हुए देखा है.
हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा के सुनील ग्रोवर के साथ हाल ही में हुए विवाद के बारे में. सुनील और कपिल का झगड़ा और दोस्ती तो हम सभी के सामने हैं ही. वे काफी अच्छे दोस्त हैं और दोस्तों में कुछ विवाद भी होते ही रहते हैं. इन्हीं विवादों को परे रखते हुए सुनील ने भी अपने दोस्त कपिल को उनके जन्मदिन पर विश किया है.
Happy Birthday @KapilSharmaK9 May God keeps you healthy and happy brother. Love and wishes.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 2, 2018
सुनील ने ना केवल कपिल शर्मा के अच्छे स्वास्थ की कामना की बल्कि साथ ही उनकी खुशियों की भी दुआ मांगी. कपिल को विश करते हुए सुनील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा, “हैप्पी बर्थडे कपिल. भगवान आपको स्वस्थ और खुश रखें. प्यार और दुआएं”.
Wishing A Very Happy Birthday To India's 2nd Best Comedian Kapil Sharma. Rahul Gandhi Still Tops The List. Keep Entertaining And Spreading Smiles All Around. #HappyBdayKapilSharma 🙏 pic.twitter.com/VOzAvvtiG7
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) April 1, 2018
गौरतलब है कि कई बार हमने सोशल मीडिया पर भी दोनों ही कलाकारों के बीच नोकझोंक होते हुए भी देखी है ऐसे में सभी को इस बात का इंतजार था कि दोनों फिर से कब बात करते हुए नजर आएंगे.
कपिल जहाँ इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ अपने दर्शकों के बीच लौट आए हैं तो वहीँ सुनील को लेकर यह खबर सामने आ रही हैं कि वे प्रीति सिमोस के साथ किसी नए शो में नजर आने वाले हैं. यह भी बताया जा रहा है कि इस नए शो का नाम ‘क्रिकेट कॉमेडी’ होने वाला है.