बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वे अगले महीने अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सोनम कपूर और आनंद आहूजा 7 मई को शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी को लेकर यह चर्चाएँ भी हो रही हैं कि उनकी शादी मुंबई में ही होगी.
सोनम की शादी से जुड़ी खबर भी सामने आ रही है कि फेमस कोरियोग्राफर फराह खान सोनम कपूर के संगीत और शादी के लिए कोरियोग्राफी कर रही हैं. इसी बीच अब यह खबर आ रही है कि फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना उनकी शादी का लहंगा डिज़ाइन कर सकती हैं. हाल ही में अनामिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. यह फोटो सोनम कपूर का है. सोनम का यह फोटो एक मैगजीन का कवर फोटो है. जिसमें वे दुल्हन के अवतार में नजर आई थीं. यह लहंगा अनामिका द्वारा डिजाइन किया गया था. अनामिका ने फोटो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, “सोनम कपूर ने कहा है कि वह अनामिका खन्ना के साथ जाएंगी.” यह मैगजीन के कवर पर लिखी एक लाइन भी है. वैसे अब तक इस तरह की किसी भी बात की घोषणा सोनम कपूर या उनके किसी भी फैमिली मेम्बर की तरफ से नहीं की कई है.
इससे पहले भी अनामिका खन्ना सोनम कपूर के कई आउटफिट्स डिजाइन कर चुकी हैं. यहां तक की इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए भी अनामिका ही सोनम की ड्रेसेस तय करती हैं.
सोनम की शादी का न्योता रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और सलमान खान को दिया गया है. उनके अलावा आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और करण जौहर भी शादी में शामिल हो सकते हैं. सोनम की शादी से पूरा कपूर खानदान खुश है. अब सोनम बॉलीवुड की फैशन डीवा है. वे हमेशा से फैशन के लिए काफी पसंद की जाती हैं. अब ऐसे में उनकी शादी में तो सब कुछ स्पेशल होना लाजमी ही है.