बॉलीवुड फिल्म ‘एम एस धोनी’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी वो अपने एब्स के चलते लोगों को पसंद आती है तो कभी उनके स्टंट का वीडियो वायरल हो जाता है.
हाल ही में उनके कुछ फोटोज सामने आए हैं जिसमें दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी मम्मी आयशा और उनकी सहेली भी नज़र आ रहीं हैं. इस दौरान दिशा को टाइगर की मम्मी आयशा श्रॉफ के साथ काफी घुलते मिलते हुए देखा गया. इतना ही नहीं बल्कि दिशा और आयशा एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए नज़र आ रही हैं. फोटोज में दिशा ब्लू कलर की शर्ट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं टाइगर श्रॉफ मिलेट्री टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसी खबरें आ रही है कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने इस बात की घोषणा नहीं की है पर उनकी डिनर डेट्स और आउटिंग्स लोगों के लिए चर्चा का विषय बन चुकी है. जब दोनों के अफेयर को लेकर दिशा से पूछा गया तो वो कहती है कि मैंने बहुत जल्दी इस तरह के गॉसिप को हैंडल करना सिख लिया है. आगे दिशा कहती हैं कि ये खेल का एक पार्ट है. जब तक मेरे फैंस मेरे काम से खुश है तब तक मैं भी खुश हूँ.
दिशा कहती हैं, ‘देखिए मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है और मैं बाहर ज्यादा घूमना भी पसंद नहीं करती हूँ. अगर मुझे किसी के साथ बाहर स्पॉट किया जाता है तो जरुरी नहीं है कि मैं उसको डेट कर रहीं हूँ. जब तक कोई बताता नहीं है. मुझे इन गॉसिप्स के बारे में पता ही नहीं चलता है. मेरे घर में न्यूज़पेपर भी नहीं आता है. मुझे नहीं पता चलता की बाहर क्या हो रहा है. में खुद के ऊपर बने आर्टिकल्स भी कम ही पढ़ती हूँ.’