बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. सोनम अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अपनी शादी के अलावा सोनम की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ भी 1 जून को रिलीज़ होने वाली है.
इस फिल्म में सोनम के साथ करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया का चुका है जोकि दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. लंबे समय के बाद करीना बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.
फिल्म के टीज़र के बाद अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ किया गया है जोकि रिलीज़ होने के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस गाने को रैप सिंगर बादशाह ने गाया है लेकिन इस गाने के बोल पहले ही रिवील हो चुके थे. जिसे खुद बादशाह ने ही रिवील किया था. यह गाना एक पार्टी सॉंग है जिसमें सोनम और करीना का ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है.
सोनम और करीना के अलावा स्वरा और शिखा भी इस सॉंग में नजर आ रहे हैं. बता दें गाने को सोनम कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस गाने का नाम है ‘तारीफां’. इस गाने को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन दिया है. ‘होर दस किन्नी #तारीफां चाहीदी तेनू’
आप भी देखें इस गाने का वीडियो-
Hor das kinni #Tareefan chahidi tenu … https://t.co/5lLTV9YD74#KareenaKapoorKhan @ReallySwara @ShikhaTalsania @Its_Badshah @TheFarahKhan @qaranmehta @ZeeMusicCompany @RheaKapoor @ektaravikapoor @Nikhil_Dwivedi @balajimotionpic @saffronbrdmedia @AppleMusic @vdwthefilm
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) May 2, 2018
बताते चलें कि गाने के रिलीज़ से पहले इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा था. बता दें इस फिल्म से करीना दो साल फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. तैमूर के जन्म के बाद से वे इंडस्ट्री से दूर थीं.
बता दें फिल्म 1 जून को रिलीज़ होगी. फिल्म की कहानी 4 सहेलियों की कहानी है जोकि काफी सालों के बाद एक दूसरे से मिलती हैं और अपनी लाइफ में आए बदलावों पर बात करती हैं.