हम कई बार फिल्मों में हो रही शादियों को देख खुश होते हैं पर यह शादियां असल में तो होती ही नहीं हैं. ये फिल्मों के सेट पर होती है जिसमें सब एक्टिंग कर रहे होते हैं. सभी को उत्सुकता रहती है कि बॉलीवुड स्टार्स की शादी कैसी रहती है वो लोग कितना खर्चा करते होंगे. तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे महँगी शादियों के बारे में.
रितेश देशमुख – जेनिलिया डिसूज़ा
रितेश देशमुख और जेनिलिया ने लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में धूमधाम से शादी की थी. यह शादी चर्च में भी की गई थी और हिन्दू रीती रिवाजों से भी की गई थी. इस शादी का खर्चा लगभग 5.5 करोड़ रूपए था.
शाहरुख़ खान -गौरी
शाहरुख़ और गौरी की शादी 27 साल पहले हुई थी. उनकी शादी का खर्चा लगभग 1 करोड़ बताया जाता है. साल 1991 में 1 करोड़ की कीमत भी बहुत ज्यादा थी.
अनुष्का शर्मा- विराट कोहली
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पिछले साल ही हुई थी. दोनों ने इटली में शादी की थी. इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था. इस शादी में लगभग 4 करोड़ रूपए का खर्चा हुआ था.
अभिषेक बच्चन – ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन ने अपनी उम्र से 2 साल बड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन से बड़ी धूमधाम से शादी की थी. इस शादी में लगभग 6 करोड़ रूपए का खर्चा हुआ था.
शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एनआरआई राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी. शिल्पा शेट्टी की अंगूठी की कीमत 3 करोड़ रूपए थी इसके अलावा भी उनकी शादी का खर्चा लगभग 4 करोड़ रूपए था.
करीना कपूर – सैफ अली खान
जब बॉलीवुड की सबसे महँगी शादियों की बात हो रही है तब हम पटौदी खानदान के चिराग सैफ अली खान और करीना की शादी को कैसे भूल सकते हैं. इनकी शादी में लगभग 10 करोड़ का खर्चा हुआ था.
आसीन – राहुल शर्मा
एक्ट्रेस आसीन ने एक बिज़नेसमैन राहुल शर्मा से शादी की थी जिसमें लगभग 25 करोड़ रूपए लगे थे.
इमरान खान – अवंतिका
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया हो पर फिर भी उन्होंने अपनी शादी बड़ी ही धूम धाम से की थी. इसमें लगभग 5 .2 करोड़ रूपए का खर्चा आया था.
अक्षय कुमार – ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में शादी की थी जिसमें लगभग 3.5 करोड़ का खर्चा आया था.
अर्पिता खान – आयुष
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी में 5 करोड़ रूपए का खर्चा हुआ था. ऐसे में यह साफ़ दिख रहा है कि सलमान ने अपनी बहन की शादी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
ऋतिक रोशन – सुज़ेन खान
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सुज़ेन ने साल 2001 में शादी की थी जिसमें लगभग 3 करोड़ रूपए का खर्चा हुआ था.