बिग बॉस के हर सीजन के बाद हम देखते है कि इस शो के सेलेब्रिटीज़ को कभी कोई फिल्म मिल जाती है तो किसी सेलिब्रिटी को कोई नया टेलीविज़न शो मिल जाता है. ऐसे ही बिग बॉस सीजन 11 से पॉपुलर हुई अर्शी खान अब एक पंजाबी गाने में नज़र आने वाली हैं. बिग बॉस के बाद अर्शी खान बॉक्स क्रिकेट लीग में भी नज़र आ चुकी हैं.
पंजाबी म्यूजिक वीडियो में आने पर अर्शी कहती हैं कि, मैं इस वीडियो में काम करने के लिए काफी उत्साहित हूँ. आगे अर्शी बताती है कि, मैं रीज़नल फिल्मों में भी एक्टिंग करना चाहती हूँ. इससे मुझे भारत की विविधता के बारे में और ज्यादा जानने को मिलेगा.
बता दें कि अर्शी खान भोपाल की रहने वाली हैं जो अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग करियर के चलते मुंबई आ गई थीं. आज भी अर्शी का परिवार भोपाल में ही रहता है जिसके कारण हाल ही में अर्शी भोपाल पहुंची थीं. वहां हुई बातचीत में अर्शी बताती है कि भोपाल मेरा घर है. यहां आना मुझे खुशी और सुकून देता है. अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से मिलकर मैं बहुत अच्छा महसूस करती हूँ. मैं अपनी मम्मी को बिना बताए यहां आई थी और मुझे देखकर वो और मेरी आंटी सरप्राइज हो गई हैं. आगे अर्शी ने बताया कि वो कुछ दिनों के लिए ही यहां आई हैं. बॉक्स क्रिकेट लीग और अपने दूसरे शोज के कारण वो बहुत बिजी थीं जिसके कारण बहुत समय से वो अपने घर नहीं आ पाई थीं.
टेलीविज़न शो ‘बिग बॉस 11’ के दौरान अर्शी ने लोगों को बहुत एंटरटेन किया था. वो अपनी आवाम को खुश रखना अच्छी तरह जानती हैं. जिसके चलते वो उस वक़्त गूगल पर दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गई थीं. इसके पहले बिगबॉस सीजन 5 में आई सनी लियॉन सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी थीं.