टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा बनने के बाद शो के कंटेस्टेंट सभी के बीच पॉपुलर हो जाते हैं. इस शो के पिछले कुछ सीजन से केवल सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि आम इंसान भी पार्ट लेते नजर आए हैं. ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं अर्शी खान जो शो के दौरान भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचती थीं. उनका बेबाक अंदाज़ सभी को उनकी तरफ आकर्षित करता था. इतना ही नहीं उन्होंने बिग बॉस के घर में ही अपनी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी बना ली थी, जिसके चलते उन्हें बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मिली थी. भले ही अर्शी शो नहीं जीत पाई हों लेकिन यह बात तो तय है कि शो के बाद से उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई है.
इस शो का हिस्सा बनने के बाद से अर्शी खान काफी सुर्खियों में आ चुकी हैं. वो आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कभी किसी पार्टी को लेकर तो कभी फ्रेंड से मुलाकात को लेकर वह चर्चा में रहती ही हैं. अर्शी कभी भी कोई मस्ती करने का मौका नहीं छोड़ती है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर अर्शी खान करती दिख रही हैं. उनके अंदर बिग बॉस के घर में जाने के बाद से बहुत अंतर देखने को मिल रहा है वो अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं जिसका सबूत उनका यह फोटो दे रहा है.
अर्शी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने बेहद अमेजिंग फोटो शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. इन फोटोज में अर्शी बिकिनी पहने बीच पर लेटी हुई नजर आ रही हैं.
हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए जानी जाने वाली अर्शी खान जानती हैं कि किस तरह से अपने वेस्टर्न लुक से वे सभी को अपना दीवाना बना सकती हैं. आजकल वो अपने लुक के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स करते हुए नज़र आती हैं.