यह बात तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स अपने किरदार को निभाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. सभी स्टार्स अपनी एक्टिंग के लिए तो जाने जाते ही हैं लेकिन हर आम इंसान की तरह ही बॉलीवुड स्टार्स के अंदर भी कुछ ना कुछ छिपी हुई कला होती है जो बहुत कम लोग ही जानते हैं. एक स्टार बनने के पहले सभी स्टार्स एक आम आदमी की तरह ही जीवन जीते हैं. आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स की बात करेंगे जो केवल अभिनय ही अच्छी तरह नहीं करते हैं बल्कि वो बहुत अच्छी तरह प्लेन उड़ाना भी जानते हैं जोकि हर किसी के बस की बात नहीं होती है.
1. शाहिद कपूर :-
प्लेन उड़ाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर का. साल 2011 में आई फिल्म ‘मौसम’ में उन्होंने एक फाइटर प्लेन उड़ाया था. इसी फिल्म के दौरान उन्होंने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. ख़ास बात यह है कि बॉलीवुड में सिर्फ शाहिद कपूर ही एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने ए -16 फाइटर प्लेन रियल लाइफ में भी उड़ाया है.
2. असिन :-
2008 में आई फिल्म ‘गजनी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री असिन भी प्लेन उड़ाना जानती हैं. जी हां, जब असिन इटली में छुट्टी मनाने गई थीं. उसी समय उन्होंने एक फैंसी प्लेन उड़ाया था जिसकी एक वीडियो असिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थी.
3. विवेक ओबेरॉय :-
भले ही बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इंडस्ट्री में कुछ ख़ास नहीं कर पाएं हो लेकिन उनमें जो हुनर है वो हर किसी एक्टर के पास नहीं होता है. उन्होंने अपनी फिल्म ‘कृष 3’ के दौरान प्लेन उड़ाना सीखा था. इसके बाद उन्होंने प्राइवेट पायलट वाला लाइसेंस बनवाने के बारे में भी सोचा था. बता दें कि विवेक ने दो सीटर सेना एयरक्राफ्ट भी उड़ाया है.
4. गुल पनाग :-
एक्ट्रेस गुल पनाग ने भले ही कम फिल्मों में काम किया हो लेकिन आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि गुल को प्लेन उड़ाना आता है. बता दें कि उनका सपना था कि वो प्लेन उड़ाना सीखें.
5. सुशांत सिंह राजपूत :-
बहुत कम समय में ही सभी को अपना फैन बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ समय पहले ही लीग ऑफ उबर कूल सेलिब्रिटी पॉयलट्स ज्वॉइन किया है. जहां सुशांत ने प्लेन उड़ाना भी सीख लिया है. अब जल्द ही वो अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में प्लेन उड़ाते दिखाई देंगे.
6. अमिताभ बच्चन :-
अपनी एक्टिंग और दमदार पर्सनालिटी के कारण ‘सदी के महानायक’ और ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी प्लेन उड़ाना जानते हैं. आपको बता दें कि बिग बी असल जिंदगी में इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन कर पायलट बनना चाहते थे.
ये हैं वो स्टार्स जो रियल लाइफ में प्लेन उड़ाना जानते हैं.