बॉलीवुड के गलियारों से लव अफेयर्स की ख़बरें आना आम बात है. आए दिन किसी न किसी स्टार के लव अफेयर की ख़बरें आती ही रहती हैं. इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आलिया भट्ट अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. इसी लिस्ट में अब एक और बॉलीवुड स्टार का नाम जुड़ गया है. जी हां, इस लिस्ट में अब नाम आया है ‘दंगल’ एक्ट्रेस फातिना सना शेख का.
एक्ट्रेस को लेकर यह खबर आ रही है कि वे ‘दंगल’ फिल्म के अपने को-स्टार शक्ति खुराना को डेट कर रही हैं. बता दें अपारशक्ति आयुष्मान खुराना के भाई हैं. उन्होंने ‘दंगल’ में फातिमा के कजिन की भूमिका निभाई थी. हाल ही में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है.
एक्ट्रेस ने फिल्म में गीता फोगट का किरदार निभाया था जबकि अपारशक्ति का नाम था ओमकार. दोनों को देखकर यह साफ़ नजर आ रहा है कि दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं.
बता दें फातिमा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इन दोनों के अलावा कटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं
इस फिल्म में फातिमा से पहले यह रोल टीवी शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को ऑफर किया गया था लेकिन उनके मना करने के लिए यह रोल फातिमा को ऑफर किया गया था. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. जहां से कई फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हुए थे.
वहीं बता की जाए अपारशक्ति की तो वे ‘स्त्री’ और ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ जैसी फिल्मों में बिजी हैं. अब देखना यह है कि फातिमा और अपारशक्ति के लव अफेयर की ख़बरों में कितनी सच्चाई है.