आपने अक्सर जानवरों के साथ शूट करवाते वक्त मॉडल्स पर हुए उनके हमलों के बारे में सुना ही होगा. आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं एक मॉडल की जो फोटोशूट करवा रही थी लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक घटना हो गई. दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाली एक 19 वर्षीय मॉडल कटरीना एले जारुत्स्की स्विमिंग करते हुए फोटोशूट करवा रही थी. मॉडल का यह फोटोशूट शार्क के साथ हो रहा था.
मॉडल स्विमिंग करते हुए शार्क के साथ फोटोशूट करवाने में बिजी थी तभी एक शार्क उनके पीछे आ गई और उसने मॉडल पर हमला कर दिया और उनके हाथ पर काट लिया. यह घटना स्टैनियल के में हुई और यह मॉडल कटरीना एक नामी मॉडल है, जिसके सोशल मीडिया पर भी काफी फ़ॉलोअर्स हैं.
कटरीना यहाँ अपने बॉयफ्रेंड और फैमिली के साथ यहाँ छुट्टियाँ मनाने पहुंची थी. इस इलाके में शार्क के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोग काफी तादाद में पहुँचते हैं. कटरीना ने भी यहाँ फोटोशूट करवाना चाहा. इस शूट को कटरीना के बॉयफ्रेंड के पापा ही कर रहे थे. कटरीना फोटोशूट के दौरान वहां लगे बोर्ड को देखना भूल गई जिसपर लिखा हुआ था कि ये शार्क आपको काट भी सकती हैं.
कटरीना ने पानी में उतरकर शार्क के साथ फोटोज खिंचवाना शुरू ही किया था कि एक शार्क ने उनके पीछे आकर उनके हाथ पर काट लिया. जैसे ही उनके हाथ पर एक शार्क ने काटा उन्होंने वैसे ही अपनी कलाई पकड़ ली. यदि वे अपनी कलाई नहीं पकड़ती तो खून की खुशबू से और भी शार्क उनपर हमला कर सकती थीं. हादसे के तुरंत बाद ही कटरीना को क्लिनिक ले जाया गया. यहां से कटरीना फ्लोरिडा चली गईं. बता दें वे यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी में पढ़ाई करती हैं.