फ़िलहाल देश ही नहीं बल्कि विश्वभर में फुटबॉल का फीवर हर किसी के ऊपर हावी होता दिखाई दे रहा है. हो भी क्यों ना, आज रात फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल मुकाबला जो खेला गया है. फ़्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला गया यह मुकाबला वाकई कमाल रहा है. फ़्रांस की टीम ने क्रोएशिया को धूल चटाते हुए वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया है. आज के खेल की शुरुआत से ही यह देखने को मिल रहा था था कि दोनों ही टीम इस ख़िताब को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही थीं.
मैच के दौरान कईं लम्हे ऐसे भी आए जिन्होंने सबकी धडकनों को तेज कर दिया. जैसे कभी फ़्रांस का गोल करते हुए आगे निकल जाना तो कभी क्रोएशिया का इस टारगेट की बराबरी कर लेना. हालाँकि मैच काफी रोमांचक रहा जिसने हर किसी को खुश किया. लोग यहाँ अपनी फेवरेट टीम का हौंसला भी बढ़ा रहे थे. आखिरकार फ़्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
What a show!
Thank you @NickyJamPR, @strefie and Will Smith! #WorldCupFinal pic.twitter.com/fbjMqdkdyW
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2018
फाइनल से पहले ही फ्रांस और क्रोएशिया की टीमों का ऐलान हुआ था, जिसमें देखने लायक खास बात यह रही कि किसी भी टीम ने अपने मेम्बर्स में कोई बदलाव नहीं किया था.
The team news is in…
Here are your Starting XIs, #FRA and #CRO fans! #FRACRO // #WorldCupFinal pic.twitter.com/f5v1NuaCtJ
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2018
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही फ़्रांस का खेल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जिसके चलते उसे इस जीत का दावेदार भी माना जा रहा था. वहीँ क्रोएशिया की बात करें तो इस टीम के भी अब तक के सारे मुकाबले काबिले तारीफ रहे हैं. क्रोएशिया ने इस वर्ल्ड कप में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. दोनों के लिए ही यह ख़िताब जीतना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा.