बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘गजनी’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे आमिर खान के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई थी.
एक्ट्रेस ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी. एक्ट्रेस ने साल 2001 में आई फिल्म ‘नरेन्द्रन मकान जयकंथान वाका’ से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. इस समय वे महज 15 साल की थी.
कम उम्र से ही एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है. इनमें से कई फ़िल्में हिट रही हैं. वे अपने फ़िल्मी करियर में सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. राहुल से जब एक्ट्रेस की सगाई हुई थी तो उनकी इंगेजमेंट रिंग काफी चर्चा का विषय बनी थी. बता दें कि राहुल ने असिन को 20 कैरेट की सोलीटेयर रिंग देकर घुटनों पर बैठकर बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था. इस रिंग की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए थी.
बात करें राहुल की तो उन्होंने साल 2000 में अपनी कंपनी की स्थापना की थी. अच्छे बिजनेसमैन होने के साथ ही वे अच्छे बैडमिंटन प्लेयर भी हैं.
बता दें कि साल 2014 में माइक्रोमैक्स कंपनी का रेवेन्यू 10 हजार करोड़ रुपए था. राहुल इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं. उनके साथ ही विकास जैन, सुमित अरोड़ा, राजेश अग्रवाल भी इस कंपनी के मालिक हैं और अब एक्ट्रेस अपने पति का 2000 करोड़ का बिजनेस संभाल रही हैं.
बता दें असिन ने पिछले साल ही 24 अक्टूबर 2017 को एक बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस सोशल साइट्स पर काफी कम एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी एक्ट्रेस ने लोगों से छुपा कर रखी थी.
एक्ट्रेस को ‘क्वीन ऑफ साउथ फिल्म्स’ भी कहा जाता है.