बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत को उनकी यूनिक फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. कुछ समय बाद ही उनकी अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ आने वाली है. जिसमें कंगना रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाते हुए दिखेंगी. फिल्म में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी दिखाई जाएगी. जिसके लिए सभी लोग बहुत उत्साहित भी हैं.
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं. इस फिल्म में आजाद भारत द्वारा पहली बार ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली हॉकी टीम की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में अक्षय कुमार इस टीम के कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले हैं. जिसका ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है. जो कि लोगों को बहुत पसंद भी आया है. सभी इस फिल्म की तारीफें कर रहे हैं. अक्षय कुमार की हर फिल्म की तरह इस फिल्म का भी लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. अधिकतर अक्षय फिल्में सोशल इश्यूज से जुड़ी हुई होती हैं. वहीं इस फिल्म से भी हॉकी गेम को बढ़ावा दिया जाएगा.
ख़बरों के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना की बहुचर्चित ऐतिहासिक फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ का टीजर, अक्षय की इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म के साथ ही रिलीज किया जाएगा.जिसके लिए सभी बहुत उत्साहित भी हैं. कंगना की साथ ही अक्षय कुमार की फिल्मों को भी बहुत पसंद किया जाता है.
बता दें कि कंगना की इस फिल्म को तेलुगू डायरेक्टर राधाकृष्ण जगरलामुडी ने बनवाया है. जहां फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाते हुए दिखेंगी, वहीं अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे, सोनू सूद सदाशिव और अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन फिल्म का पहला टीज़र अक्षय कुमार की फिल्म के साथ दिखाया जाएगा. जिसके लिई सभी बहुत उत्साहित भी हैं.