अब तक आपने टीवी पर कई शोज देखें होंगे लेकिन इनमें से कुछ शोज ऐसे होते हैं जो कि कई सालों से हमारे घरों में देखे जा रहे हैं. इस लिस्ट में सब टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी शमिल है. आपको बता दें कि इस शो ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. जी हां, शो का पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2018 को टेलीकास्ट किया गया था.
शो एक 10 साल पूरे होने की ख़ुशी में सेट पर जश्न मनाया गया. जिसके फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल भी हो रहे हैं. जी हां, शो में बबीता जी के किरदार में नजर आने वाली मुनमुन दत्ता ने सेट से सेलिब्रेशन के कई फोटोज शेयर किए हैं.
इन फोटोज में गोकुलधाम सोसाइटी के मेम्बेर्स ‘खुशियों के दशक’ का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. शो की पूरी स्टार कास्ट नाचते-गाते हुए केक काटकर जश्न मना रहे हैं. बता दें टीवी पर यह एपिसोड 30 और 31 जुलाई को टेलीकास्ट किया जाएगा.
बता दें 10 सालों से दर्शकन इस शो को देख रहे हैं. शो की पूरी स्टार कास्ट आज से 10 साल पहले वाली ही है. शो में दयाबेन, जेठालाल, दयाबेन, बाबूजी, टप्पू, मेहता साब सहित सभी कैरेक्टर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं.
यह एक फैमिली शो हे जो हर उम्र के व्यक्ति को एंटरटेन करता है. शो के 11 वर्ष में प्रवेश लेने की ख़ुशी में शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी का कहना है कि, ‘हर साल 28 जुलाई आता है और हमें बहुत खुशी होती है कि एक और सफल साल हंसते-खेलते निकल गया. ऐसा तो लगता ही नहीं है कि हम अपने 11वें साल में कदम रख रहे हैं. लगता है जैसे कल ही तो हमने शुरुआत की थी. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर जैसे भगवान का आशीर्वाद है. हांलाकि हर कहानी में कई बार तनावपूर्ण सिचुएशन आती है पर हर बार भगवान की कृपा से हम उसे सुलझाकर आगे बढ़ जाते हैं.’
आगे असित कुमार ने कहा, ‘मेरे सारे कलाकार और मेरी सारी टीम ने हमेशा मेरा पूरा सहयोग किया है. हमारे दर्शक हम पर लगातार अपने प्यार का हाथ बनाये रखते हैं. हां कभी-कभी आलोचना भी होती है पर हम उसे भी सकारात्मक रूप में ही लेते हैं. हमें सास बहू शो और ड्रामा से मुकाबला करना पड़ा पर हमारी साफ-सुथरी सकारात्मक कहानियां और हंसी मजाक का हल्का-फुल्का माहौल पारिवारिक मनोरंजन का सबसे बड़ा स्रोत है. दुःख बस इस बात का है कि आगे की यात्रा में हमारे एक साथी कवि कुमार आजाद जी हमारे साथ नहीं होंगे.’
शो आज भी टीआरपी की लिस्ट में बना रहता है.