धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग इन दिनों बुल्गारिया में चल रही है. वहीं अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन काफी बिजी चल रहे हैं. जहां 75 की उम्र में ज्यादातर अभिनेता सभी चीजों से दूर होकर आराम की जिंदगी जीते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन रात के 3 बजे तक जाग काम कर रहे हैं. उम्र के इस पढाव में भी वो अपने काम को लेकर काफी सक्रीय हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बरसात और कीचड़ में काम के लिए निकलता हूं, और सुबह तक… वापस आता हूं 3 बजे तक… लेकिन काम शानदार है और देखभाल उससे भी ज्यादा.. बुल्गारिया में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग.’
T 2881 – Off to work in the rain and slush and till the morning .. back now at 3 am .. but the work is wondrous, and the care pre eminent ..
"Brahmastra" in Bulgaria .. pic.twitter.com/Fp7BkMYs18— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 28, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अमिताभ को अपने काम के लिए रात के 3 बजे तक जागना पड़ा है. टीवी शो केबीसी की शूटिंग के लिए कई हफ़्तों तक देर रात तक जाग कर शूटिंग किया था.
बात करें इस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तो इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग जारी है और यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. रणबीर, आलिया और अमिताभ पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर इससे पहले ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘वेक अप सिड’ में काम कर चुके हैं.
फिल्म को लेकर रणबीर कपूर पहले ही एक इंटरव्यू में कह चुके हैं वह रोमांटिक हीरो वाली फिल्में करके ऊब चुके हैं और कुछ वक्त तक एक्शन फिल्में करना चाहते हैं. वहीं रणबीर कपूर अपनी पिछली फिल्म ‘संजू’ की सफलता से काफी खुश हैं और अपनी आने वाली फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले साल रिलीज़ होगी.