‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘लुका छिपी’ की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो चुकी है. इसमें कार्तिक और कृति लीड रोल निभा रहे हैं. साथ ही दोनों के साथ अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में नजर आने वाले हैं. कृति ने अपने को-स्टार कार्तिक के साथ ट्विटर पर अपनी एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक नयी शुरुआत के लिए और लुका छिपी शुरु होती है. पहला दिन.’ साथ ही कार्तिक ने भी यहीं पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ‘और लुका छिपी शुरू होती है…पहला दिन.’
मध्यप्रदेश के शहर ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक आर्यन इससे पहले भी बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी सभी फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया है. प्यार का पंचनामा 1 और 2 से दर्शकों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कार्तिक आर्यन आजकल यूथ आइकॉन बन चुके हैं. वहीँ दूसरी और कृति सैनन भी शाहरुख़ खान, वरुण धवन जैसे सितारों के साथ काम कर के अपना स्टारडम बना चुकी हैं.
यह फिल्म दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस ‘मडोक फिल्म्स’ के बैनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर द्वारा किया जायेगा. लक्ष्मण उनेत्कर ने मराठी फिल्म ‘तपाल’ और ‘लालबाउचा राजा’ का भी निर्देशन किया था. इससे पहले लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म हिंदी मीडियम में बतौर फोटोग्राफी निर्देशक काम किया था. इनकी यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी.
फिल्म में कार्तिक आर्यन उत्तरप्रदेश के मथुरा शहर के टीवी संवाददाता का किरदार निभाने जा रहे हैं. वही उनकी को-स्टार कृति मथुरा की लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं, जो कि अपनी पढ़ाई दिल्ली से खत्म कर वापस मथुरा लौटी हैं. इस फिल्म का निर्देशन इस से माह से शुरू हो गया है. इस मूवी को अगले साल मार्च 2019 में रिलीज़ किया जाएगा.