बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज के दौर में पुरानी फिल्मों के सीक्वल का प्रचलन जोरो-शोरो से चल रहा है. हर कोई पुरानी सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनाने की तैयारी में लगा हुआ है. इसी दौर में 90 के दशक की ही एक और सुपरहिट फिल्म थी सरफ़रोश, जिसमे बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने काम किया था. आमिर खान ने 1999 में आई फिल्म ‘सरफ़रोश’ में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ़ भी हुई थी.
इस फिल्म के निर्देशक रहे जॉन मैथ्यू मैथन अब इस फिल्म का अगला भाग लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम को लीड एक्टर के रूप में कास्ट करने जा रहे हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने इस बात पुष्टि की है. जॉन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ‘निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन और मैं इस फिल्म के अगले भाग का साथ निर्माण करेंगे. हम अभी तक फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं. हम इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष शुरू करेंगे. फिल्म सरफरोश देखने के बाद ही मैंने निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन के घर जाकर उन्हें बधाई देते हुए कहा था कि क्या फिल्म बनाई है आपने.’
बता दें कि एक्टर जॉन इन दिनों अपनी आने फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. जॉन अब्राहम लम्बे समय से सोशल और राष्ट्रवाद जैसी फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं. जॉन ने बताया कि वह उनकी आने फिल्म से बेहद कनेक्टेड है क्योंकि यह फिल्म करप्शन पर आधारित है. उन्होंने आगे बताया कि ना तो उनके परिवार ने कभी किसी को रिश्वत दी है और ना कभी रिश्वत ली है. और ‘सरफ़रोश-2’ भी इसकी अगली कड़ी है. जॉन अब्राहम ने यह भी कहा कि, ‘उनके लिए आने वाले 5 साल बेहद ख़ास हो सकते हैं.’
अपनी एक्टिंग और दमदार लुक के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जॉन की आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.