90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी मनीषा कोइराला आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मनीषा ने साल 1989 में नेपाली फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. बता दें एक्ट्रेस को सुभाष घई ने पहला ब्रेक दिया था.
मनीषा कोइराला नेपाल की नामी पॉलिटिकल फैमिली से सम्बन्ध रखती हैं. उनके दादा फ्रीडम फाइटर के साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं. अपने सपनों के बारे में बात करते हुए मनीषा ने बताया था कि वो कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं बल्कि उनका सपना तो डॉक्टर बनने का था. एक मॉडलिंग ऑफर के बाद से उनका इंट्रस्ट फिल्म इंडस्ट्री की ओर बढ़ गया. मनीषा को लेकर यह बात जानकर हैरानी होगी कि 1 हफ्ते में उन्हें एक साथ 4 फिल्मों के ऑफर आए थे.
अपने समय में मनीषा कोइराला की फैन फ़ॉलोइंग का कोई जवाब ही नहीं था. मनीषा के फैंस उन्हें खून से लेटर लिखा करते थे. अपनी फैन फ़ॉलोइंग को लेकर एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब लोग उन्हें प्यार करते हैं. लेकिन वे सब्जेक्ट ऑफ अफेक्शन से ज्यादा एक मजबूत महिला कहलाना ज्यादा पसंद करती हैं.
बात करें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो वे साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहाल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं लेकिन 2 साल बाद उनका यह रिश्ता खत्म हो गया.
कुछ समय पहले ही शादी को लेकर मनीषा ने कहा था कि, ‘अब जिंदगी में उन्हें प्यार का इंतजार नहीं है. शायद स्त्री-पुरुष वाला प्यार मेरी किस्मत में नहीं है. अच्छा है…दोबारा किसी गलत रिश्ते में पड़ने से बेहतर मैं इस कड़वे सच को स्वीकार कर लूंगी. मैं कभी किसी पुरुष को मुझे दु:खी करने की इजाजत नहीं दूंगीं.’
एक्ट्रेस की जिंदगी में सबसे बुरा समय तो तब आया जब उन्हें साल 2012 में स्वास्थ्य समस्या हुई थी. लेकिन एक्ट्रेस इस लड़ाई में भी जीतीं और फिर से इंडस्ट्री में लौटीं.
अपने संघर्ष की कहानी को बयां करते हुए एक्ट्रेस ने एक किताब, ‘द बुक ऑफ अनटोल्ड स्टोरीज’ भी लिखी है. जो कि उन्हीं की तरह बीमारी से पीड़ित लोगों को लड़ने के लिए प्रेरित करती है.
हाल ही में एक्ट्रेस ‘संजू’ फिल्म में नजर आई थीं इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की मां और अपने समय की बेहतरीन अदाकारा नरगिस दत्त का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने खूब तारीफें बटोरी हैं.