‘बिग बॉस’ एक ऐसा रियलिटी शो है जिससे बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट की लाइफ ही बदल जाती है. ऐसा ही कुछ ‘बिग बॉस 11’ में नजर आईं अर्शी खान के साथ भी हुआ है. जी हां, अर्शी खान ‘बिग बॉस’ के घर में भी काफी चर्चा में रही थीं. उन्होंने इस दौरान काफी अच्छे तरीके से गेम खेला था. भले ही वे शो की विनर नहीं बन पाईं लेकिन इस शो ने उन्हें पॉपुलर जरूर कर दिया.
अर्शी खान इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. बता दें अर्शी ने अब तक कई ग्लैमरस फोटो शूट करवाए हैं. जिनके फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं. उनके ये फोटोज सोशल साइट्स पर भी काफी वायरल हो रहे हैं.
अर्शी के फोटोज देखने के बाद यह तो साफ़ हो गया है कि अर्शी पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस हो चुकी हैं.
वैसे अर्शी का यह बदला हुआ अंदाज दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. बता दें अर्शी पहले से और भी ज्यादा फीट हो गई हैं. उन्होंने काफी वजन भी कम कर लिया है.
फोटोशूट के चलते एक्ट्रेस दुबई पहुंची थीं. जहां उन्होंने कारों के साथ फोटोशूट करवाया था.
कुछ दिनों पहले अर्शी खान टीवी शो ‘लाल इश्क’ में अपने निगेटिव रोल को लेकर चर्चा में आई थीं. कहा जा रहा था कि अर्शी सेट पर समय पर नहीं पहुंचती थीं जिस वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह शो में ‘दिल मिल गए’ की एक्ट्रेस सोनिया सिंह को कास्ट किया गया.
इस बारे में बात करते हुए अर्शी ने कहा था, ‘मैं शूटिंग सेट पर नहीं पहुंच सकती थी क्योंकि मैं ट्रेवल कर रही थी. इसमें मेरी क्या गलती है कि मुझे पटना से मुंबई के लिए फ्लाइट नहीं मिली,’
बता दें बिग बॉस के बाद अर्शी खान ‘इश्क में मरजावां’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’ और ‘बिट्टी बिजनेस वाली’ जैसे शोज में छोटे-छोटे किरदार निभा चुकी हैं.
बात करें अर्शी के बिग बॉस के सफ़र की तो शो के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और आकाश ददलानी से अर्शी की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी.