आज बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खुबसूरत एक्ट्रेस हैं. इतना ही नहीं कुछ एक्ट्रेस के फैंस तो आज देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में भी हैं. वहीँ हम बात करें साऊथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस की तो यहां की एक्ट्रेस भी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हीरोइनों से कम नहीं हैं. लेकिन जब बात आती है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस की तो सबसे पहला नाम आता है भोजपुरी (Bhojpuri) की यूट्यूब क्वीन के नाम से जाने जानी वाली हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का. आम्रपाली के वीडियोज आए दिन यूट्यूब पर ट्रेंड में ही रहते हैं इसलिए उन्हें यूट्यूब क्वीन कहा जाता है.
अब जो लोग आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के वीडियो देखते होंगे तो उन्हें यह बात तो जरुर पता होगी कि आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ ही सुपरहिट होती है. दोनों की इस जोड़ी को भोजपुरी लोग काफी पसंद भी करते है. शायद यही वजह है कि, जब आम्रपाली दुबे और निरहुआ किसी वीडियो में साथ आते हैं तो यूट्यूब पर छा जाते हैं. इतना ही नहीं अभी हाल ही में इस जोड़ी का एक और वीडियो सामने आया है.
दरअसल हाल ही में निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली निरहुआ को बताती है कि उनकी 10 करोड़ रु. की लॉटरी लगी है, अपना बैग पैक कर लो. आम्रपाली की यह बात सुनते ही निरहुआ खुश हो जाता है क्योंकि निरहुआ को लगता है आम्रपाली उन्हें शायद अब वर्ल्ड टूर करवाने ले जा रही हैं. लेकिन थोड़ी ही देर में जब आम्रपाली दुबे कहती हैं कि अपना सामान पैक करो और यहां से निकलो, गरीब आदमी. यह सुनकर निरहुआ को जोर का झटका लगता है.
इन दोनों की मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ने अपना वोईस ओवर भी दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी की हिट फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी है.