‘बिग बॉस-10’ की कंटेस्टेंट और भोजपुरी सुपरस्टार अन्तरा विश्वास उर्फ मोनालिसा इन दिनों टीवी सीरियल “नजर” में डायन का किरदार प्ले कर रही हैं. यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाता है. इसी शो से जुड़ी कुछ बातें हाल ही में एक्ट्रेस ने शेयर की है. मोनालिसा का कहना है कि ‘नजर’ के एक दृश्य के लिए साथी कलाकारों- हर्ष राजपूत और सोन्या को डांस सिखाने में उन्हें बहुत मजा आया. स्टार प्लस पर आ रहे शो में डायन का किरदार निभा रहीं मोनालिसा ने दोनों कलाकारों को शादी में डांस के दृश्य के लिए कोरियोग्राफ किया.
मोनालिसा ने एक बयान में कहा, “मैं एक डांसर हूं और मुझ पर शुरू से ही बॉलीवुड डांस सीखने का जुनून सवार था. मैंने जब सुना कि रूबी (सोन्या) और अंश (हर्ष) अपनी शादी के दिन साथ में डांस करेंगे, तो मेरे अंदर का डांसर उन्हें शादी का डांस सिखाने के मौके की तलाश करने लगा.”
उन्होंने कहा, “मेरे डांसर होने के कारण शो के निर्माताओं ने मुझे जोड़े को डांस सिखाने के लिए कहा. उन्हें कोरियोग्राफ करने में मुझे वास्तव में बहुत मजा आया और सेट पर बहुत अच्छा लगता था.” वैसे मोनालिसा को देखकर लगता है कि वे ‘नजर’ में अपने किरदार को काफी एंजॉय कर रही हैं.
मोनालिसा ‘बिग बॉस 10’ के वक्त चर्चा में आई थी. इन्होंने अपने प्रेमी से ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर ही शादी की थी, जिसके बाद वह काफी फेमस हो गई थीं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी, जिस वजह से उन्हें भोजपुरी फिल्में मिलनी कम हो गई है. शायद यही वजह रही है कि अब वे छोटे पर्दे पर ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं.
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वे अपनी हॉट फोटो शेयर भी करती रहती हैं. अभी कुछ समय पहले मोनालिसा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में उन्होंने में ब्लैक कलर की सलवार-कमीज पहनी है जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की बिंदी और सिलवर कलर की ज्वेलरी भी कैरी की है. मोनालिसा अब तक भोजपुरी की 200 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं.