एशिया कप में कल हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था. हमेशा से देखा जाता रहा है कि जब भी भारत और पकिस्तान दोनों में किसी भी खेल को लेकर आपस में मुकाबला होता है तो दोनों देशों के लोग बड़ी उत्सुकता से मैच का आनंद लेते हैं. वहीं कुछ लोग होते हैं जो दोनों देशों की टीमों को लेकर काफी तरह से ट्रोल करने लगते हैं.
ऐसे ही कल के क्रिकेट मैच में देखने को मिला था. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो तो कई यूजर सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक को जरूर ट्रोल करते हैं. इस बार भी मसला कुछ अलग नहीं था लेकिन सानिया ने मास्टर स्ट्रोक खेल लिया. भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले कुछ यूजर्स ने सानिया पर कईं सारे कमेंट किए थे. इससे सानिया काफी परेशान हो गई थीं. इसकी वजह से उन्होंने ट्रोल करने वाले यूजर्स को ट्वीट के जरिए जवाब दिए.
Soo less than 24hrs to go for this match,safe to sign out of social media for a few days since the amount of nonsense thts gonna b said here can make a ‘regular’ person sick ,let alone a pregnant one🙄Later guys!Knock yourselves out!BUT remember-ITS ONLY A CRICKET MATCH! Toodles!
— Sania Mirza (@MirzaSania) September 18, 2018
सानिया मिर्जा ने लिखा कि, ‘मैच में 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में सोशल मीडिया से कुछ दिन के लिए साइन आउट करना ही बेहतर होगा क्योंकि वहां कुछ लोग एक सामान्य आदमी को भी बीमार कर सकते हैं. एक प्रेगनेंट महिला को तो अकेला छोड़ दो. यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच ही तो है’.
People in Allahabad celebrate after India defeated Pakistan by 8 wickets in their #AsiaCup2018 match today. #INDvsPAK pic.twitter.com/thjaUkb3nx
— ANI UP (@ANINewsUP) September 19, 2018
वहीं कुछ यूज़र्स ने अपने-अपने शहरों में बड़ी धूम धाम से भारत की जीत का जश्न मनाया. किसी ने पटाखे जलाकर तो किसी ने खूब नाचकर इस जीता का जश्न मनाया.
Yesterday Pakistan's People Were Tweeting that HongKong : 174 -0 & (Trolling Indian Bowling )
Today Pakistan Total Score was 162-10 😝
Next Time Before Trolling Your Father, Keep This Words in Your Mind "My Father is Always My Father, No matter What"#INDvPAK #IndiavsPakistan
— Narendra Vishnoi (@Narendrkvishnoi) September 19, 2018
वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने पाकिस्तान को सलाह भी दी है कि आप ध्यान रखिए की पिता तो पिता ही होता है. दरअसल टीम इंडिया ने हांगकांग के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. तब पाकिस्तानी यूजर्स ने भी भारत को इसके लिए ट्रोल किया था. लेकिन आज मांजरा कुछ और है.
#IndvPak
Indian fans showing match scorecard to Pakistani fans : pic.twitter.com/yWGNlIw8t7— Roshan Rai (@RoshanKrRai) September 19, 2018
वहीं एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए एक फोटो अपलोड किया और लिखा की भारत के फैन पाकिस्तानी फैंस को उनका स्कोरकार्ड दिखाते हुए.
A resounding win for India, especially considering playing back to back matches in this heat. The bowlers were brilliant and Rohit led the team brilliantly. Congratulations! #IndvPak
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 19, 2018
वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारत की पूरी टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी. और भारत के गेंदबाजों और कप्तान रोहित की खूब सराहना भी की.
बता दें कल हुए मैच में पकिस्तान की टीम महज 162 रन बनाकर आल आउट हो गई थी. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया था. मैच में सर्वाधिक स्कोर कप्तान रोहित ने 52 रन बनाया. अगला मुकाबला भारत का बांग्लादेश से दुबई में कल खेला जाएगा.