बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. आयुष जल्द ही फिल्म ‘लवयात्री’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं. इस फिल्म में वरीना हुसैन लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी समय पहले से रिलीज़ किए जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. रिलीज़ से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई. जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे पहुंचे थे.
स्क्रीनिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें आयुष अपनी पत्नी अर्पिता खान के साथ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है जब दोनों फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचने के बाद आयुष अपनी पत्नी अर्पिता खान के साथ मीडिया को पोज देते नजर आए. लेकिन इस दौरान अर्पिता आयुष से गुस्सा हो गईं. जी हां, मीडिया को पोज देते समय आयुष ने अर्पिता के गाल खिंच लिए. जिसके बाद अर्पिता आयुष से गुस्सा हो गईं और उन्हें ऐसा करने से रोकती हुई नजर आईं. वीडियो में नजर आ रहा है कि अर्पिता आयुष को ‘शटअप’ कह रही हैं. दोनों का यह क्यूट सा वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
बात करें आयुष की फिल्म ‘लवयात्री’ की तो इस फिल्म को सलमान खान ने ही प्रोड्यूस किया है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी नवरात्री के इर्द-गिर्द घुमती नजर आएगी. यह त्यौहार फिल्म में आयुष और वरीना की लाइफ ही बदल देता है. इस त्यौहार के समय पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. जिसके बाद फिल्म की कहानी कई मोड़ लेती है.
फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में टीवी एक्टर राम कपूर और रॉनित रॉय भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को अभिराज मिनावाला ने डायरेक्ट किया है.