अभी कुछ दिनों से फिल्म ‘मोहब्बतें’ की क्यूट एक्ट्रेस किम शर्मा और एक्टर हर्षवर्धन राणे को एक साथ लगातार स्पॉट किया जा रहा है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन काफी वायरल भी होती रहती हैं. अभी हाल ही में दोनों को एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया है. सामने आई तस्वीर में दोनों टू व्हीलर पर किसी कॉलेज के कपल की तरह नज़र आ रहे हैं.
किम हर्षवर्धन के साथ स्कूटर पर बैक सीट पर बैठी नजर आई हैं. तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिख रही है. फोटो में आप देख सकते हैं हर्षवर्धन और किम काफी खूबसूरत लग रहे हैं. लेकिन दोनों ने इस दौरान बड़ी गलती कर दी है. दरअसल गत रात को हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा डिनर कर रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे.
बाहर निकलते ही जब किम और राणे ने कैमरामैन को देखा तो अपनी स्कूटी फुल रफ्तार से दौड़ा कर दोनों जाने लगे थे. इस दौरान हर्षवर्धन राणे या किम दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. इस तरह से दोनों कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
ऐसे ही एक और वीडियो में हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा कैमरामैन को देखकर रेस्टोरेंट के अन्दर चले जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं. किम स्कूटी पर जाने के लिए बैठ जाती हैं लेकिन तभी कैमरामैन आ जाते हैं तो वे हर्षवर्धन राणे के साथ रेस्टोरेंट के अन्दर चली जाती हैं. इस दौरान दोनों काफी हँसते भी नजर आ रहे थे.
कुछ दिन पहले भी दोनों को मुंबई की सड़कों पर भी देखा गया था. बता दें कि हर्षवर्धन राणे फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में नजर आए थे. इसके बाद वे फिल्म ‘पलटन’ में नजर आए थे. वहीं हम बात करें किम के फ़िल्मी सफर की तो इनका फ़िल्मी सफर कोई खास नहीं रहा है. बताते चलें किम साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में नजर आई थीं. यह उनकी डेब्यू फिल्म थी जो कि ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इसके बाद वे ‘टॉम डिक और हैरी’, ‘मनी है तो हनी है’ और ‘नहले पे दहला’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन यह सब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.
एक्टर्स ने 2010 में केन्या के बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी. जिसके बाद वह केन्या शिफ्ट हो गईं. लेकिन दोनों की यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों पिछले साल ही अलग हो गए. किम को लेकर यह खबर भी काफी चर्चा में आई थी कि वे क्रिकेटर युवराज सिंह को भी डेट कर चुकी हैं. हालांकि इस जोड़ी का साथ अधिक दिनों तक नहीं रहा था और जल्द ही ये दोनों अलग हो गए थे. खैर फ़िलहाल तो किम के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रही हैं.