पिछले कुछ दिनों से ई-कॉमर्स साइट्स की तरफ से लगातार एक के बाद एक कई बड़ी सेल्स देखने को मिल रही हैं. कुछ दिनों पहले ही बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनियों जैसे अमेज़न और फ्लिप्कार्ट के द्वारा भी कुछ सेल्स का आयोजन किया गया था. इस दौरान दोनों ही साइट्स पर लोगों ने काफी अधिक मात्रा में खरीददारी भी की. बता दें कि सेल के दौरान साइट पर लगभग हर प्रोडक्ट पर भारी मात्रा पर डिस्काउंट दिया जाता है, जिसका फायदा लोगों को सीधा मिलता है. और इसके चलते ही लोगों के द्वारा खरीददारी भी बढ़ जाती है. इसीके चलते ये साइट्स भी बार बार ऐसी सेल्स का आयोजन करती हैं.
हाल ही में अमेज़न और फ्लिप्कार्ट के द्वारा किए गए सेल्स आयोजन के बाद अब एक बार फिर से फ्लिप्कार्ट एक सेल के साथ सामने आ रही है. और इस बार फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल लेकर सामने आया है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर तो छूट मिल ही रही है साथ ही यह भी सुनने को मिल रहा है की कम्पनी अब घरेलू सामान और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर भी करीब 80 पर्सेंट तक की छूट देने वाली है.
आपको जानकारी में यह भी बता दें कि यह सेल 1 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक चलने वाली है. और इस सेल में और भी कई डील्स सामने आ रही हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में :