बॉलीवुड में इन दिनों सेलिब्रिटीज के अफेयर की खबरें आए दिन आती रहती हैं. किसी बॉलीवुड कपल को पार्टी करते देखा जाता है तो किसी को डेट पर जाते देखा जाता है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशन की खबरें मीडिया में आ रही हैं. साथ ही बॉलीवुड गलियारों में इन दोनों की शादी की भी बातें चल रही हैं.
इसी बीच दोनों एक बार फिर साथ स्पॉट किए गए है. दरअसल हाल ही में दोनों डिनर डेट पर गए थे. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सामने आई फोटो में अर्जुन ने मलाइका को हाथ से पकड़ रखा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा डिजाइनर संदीप खोसला की प्री दिवाली पार्टी में एक साथ जाते हुए देखा गया था. लेकिन जब ये दोनों पार्टी से बाहर आए तो दोनों को कैमरे के सामने आने से कतराते हुए देखा गया था.
इसके अलावा भी दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट भी किया गया है. ख़बरों की मानें तो कुछ वक्त पहले यूरोप ट्रिप के दौरान अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान की कई फोटोज वायरल हुई थीं. इसके अलावा मलाइका ने इस बार अपना बर्थडे भी इटली में अर्जुन कपूर के साथ ही सेलिब्रेट किया था. बर्थडे को एन्जॉय करने के बाद दोनों की शादी को लेकर भी ख़बरें आनी शुरू हो गई थीं.
कुछ दिन पहले दोनों को इंडियाज गॉट टैलेंट शो के दौरान भी दोनों हाथ में हाथ डाले देखा गया था. इन दिनों मीडिया में खबरें तो यह भी आ रही है कि दोनों अगले साल शादी भी कर सकते हैं. हालाँकि एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर से अपनी शादी के बारे में पूछा गया था. तो उन्होंने कहा था कि, ‘मैं शादी तब करूंगा जब अंशुला और रिया की शादी हो जाएगी. इसमें 2, 4 और 6 साल भी लग सकते हैं. मुझे इसके बारे में नहीं पता.’
एक्टर अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में थीं. बता दें कि, मलाइका अरोड़ा ने सलमान के भाई अरबाज खान के साथ शादी की थी. लेकिन 21 साल बाद दोनों फिर साल 2017 में अलग हो गए थे.