सितारों की ग्लैमर भरी लाइफ देखकर हर कोई बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहता है लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाना इतना आसान नहीं है. आज बॉलीवुड में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. इंडस्ट्री की बात करें तो शुरुआत से ही बॉलीवुड फिल्मों में डांस को काफी महत्व दिया जाता रहा है. इसी डांस के दम पर और आज कई डांसर बॉलीवुड के जाने-माने स्टार बन चुके हैं. जी हाँ! इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने कभी बॉलीवुड के हीरो-हीरोइन के पीछे डांस किया है या यूं कहे कि उन्होंने बैक डांसर का काम किया है. इसके बाद वे खुद बॉलीवुड के स्टार बन चुके हैं. तो आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में-
शाहिद कपूर:
शाहिद कपूर भले ही फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं. लेकिन इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बैक डांसर का काम किया है. बता दें कि शाहिद कपूर अपने करियर के शुरुआती दौर में ऐश्वर्या की सुपरहिट फिल्म ताल के एक गाने “कही आग लगे लग जाए ” में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे. आज शाहिद कपूर बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं.
डेजी शाह:
सलमान खान के साथ फिल्म रेस-3 में नजर आने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस डेजी शाह कभी सलमान की बैकस्टेज डांसर रह चुकी हैं. बता दे कि डेजी शाह फिल्म ‘तेरे नाम’ के एक गाने में सलमान की बैकस्टेज डांसर रह चुकी हैं.
दीया मिर्जा:
आखिरी बार फिल्म ‘संजू’ में नजर आने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. फिल्मों में आने से पहले दीया साउथ की फिल्म “इन सवासा कात्रे” में एक गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर थीं.
काजल अग्रवाल:
साल 2011 में आई अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल फिल्म ‘क्यूं हो गया ना’ में बैकग्राउंड डांसर रह चुकी हैं. इसके बाद वे ‘सिंघम’ में नजर आई हैं.
दीपिका पादुकोण;
जल्द ही एक्टर रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को आज कौन नहीं जानता है. दीपिका ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है कि दीपिका बैकग्राउंड डांसर भी रह चुकी हैं. दीपिका मॉडल और एक्ट्रेस स्वरिका बनर्जी के एक म्यूजिक वीडियो में बैक डांसर रह चुकी हैं.
सुशांत सिंह:
‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में फेमस होने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ऋतिक रोशन की फिल्म ‘धूम-2’ में बतौर बैकडांसर काम कर चुके हैं.