भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस मोनालिसा ने 21 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन दोस्तों और परिवारवालों के साथ मनाया हैं. मोनालिसा ने अपने Instagram अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे अपने बर्थडे केक के सामने बैठी नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हैप्पी बर्थडे टू मी. मोनालिसा के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. मोनालिसा का असली नाम बहुत कम ही लोगों को पता है. बता दें कि मोनालिसा का रियल नाम अंतरा बिस्वास है. जी हां! तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं मोनालिसा से जुड़ीं कुछ खास बातें-
1982 में कोलकाता में जन्मी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के चलते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में राज करती हैं. मोनालिसा अब तक हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मोनालिसा ने साल 2005 में अजय देवगन और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन फिर भी वे बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं.
बेहद हॉट फिगर वाली मोनालिसा शादीशुदा हैं. इन्होंने साल 2010 में बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी. बता दें कि मोनालीसा बिग बॉस 10 का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इन दिनों मोनालीसा छोटे पर्दे पर डायन की भूमिका में नजर आ रही हैं. दूसरी एक्ट्रेस की तरह मोनालिसा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
वे सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालीसा के 1.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर वे काफी हॉट और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे अपनी वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा एक्टिंग के अलावा आइटम नंबर के लिए भी जानी जाती हैं. वे एक आइटम सॉंग की फीस करोड़ों में लेती हैं. भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी आइटम नंबर में से मोनालिसा एक हैं. मोनालिसा के डांस का वीडियो आते ही YouTube ट्रेंड में आ जाता है. मोनालिसा की खूबसूरती की बात करें तो उनकी दुनिया दीवानी है. बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ब्लॉक बस्टर फिल्में देने वाली मोनालिसा की सैलरी सबसे ज्यादा है.