बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की शादी के फोटोज सोशल साइट्स पर छाए हैं. यही नहीं इस न्यूली मैरिड कपल ने शादी के फोटोज के बाद अपनी मेहंदी सेरेमनी, संगीत और शादी के दौरान हुई रस्मों के फोटोज भी शेयर किए थे. जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था.
बता दें कि 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करने वाले रणवीर दीपिका ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी दी थी. इस पार्टी में रणवीर-दीपिका के अलावा जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह हैं रणवीर सिंह की साली अनीशा पादुकोण. रिसेप्शन पार्टी में दीपिका की बहन अनीशा काफी खूबसूरत लुक में नजर आई थीं.
आपको बता दें कि रणवीर ही ऐसे बॉलीवुड एक्टर नहीं हैं जिनकी साली इतनी खूबसूरत हैं. दरअसल बॉलीवुड में ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं जिनकी सालियां बेहद खूबसूरत हैं. जी हां! तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड के कुछ खास एक्टर्स के बारें में जिनकी सालियां बेहद खूबसूरत हैं.
अजय देवगन और तनीषा मुखर्जी:
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता हैं बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन का. अभी तक आपने सिर्फ अजय देवगन की वाइफ काजोल देवगन को ही देखा होगा. लेकिन आपको बता दें कि काजोल की बहन और अजय की साली तनीषा मुखर्जी भी बेहद खूबसूरत हैं. काजोल की तरह उनकी बहन तनीषा भी एक्ट्रेस हैं. तनीषा बिग बॉस में भी अपनी खूबसूरती का जलवा दिखा चुकी हैं.
अक्षय कुमार और रिंकी खन्ना:
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की साली रिंकी खन्ना भी बेहद खूबसूरत हैं. रिंकी खन्ना बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना ‘मुझे कुछ कहना’, ‘जिस देश में गंगा रहता’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्मों में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरे चुकी हैं.
शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे:
मशहूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर की साली की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे शक्ति कपूर की साली हैं. शक्ति कपूर की वाइफ का नाम शिवांगी कपूर हैं.
महेश बाबू और शिल्पा शिरोडकर:
साऊथ एक्टर मेहश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर जितनी सुंदर हैं. उससे कई गुना ज्यादा खूबसूरत मेहश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर हैं. शिल्पा शिरोडकर एक्ट्रेस हैं वे बॉलीवुड की फिल्म ‘खुदा गवाह’ और ‘गोपी किशन’ में नजर आ चुकी हैं. जबकि उनकी बहन नम्रता शिरोडकर ‘वास्तव’ और ‘पुकार’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.
सैफ अली खान-करिश्मा कपूर:
सैफ अली खान की साली करिश्मा कपूर हैं. बता दें कि सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर हैं और करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर हैं. इस हिसाब से करिश्मा सैफ की साली हुई हैं. करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत हैं. वे बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.