बॉलीवुड में इन दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर के चर्चे जोरों पर हैं. वैसे तो दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन दोनों आए दिन साथ में स्पॉट होते रहते हैं. यहां तक कि दोनों की शादी के चर्चे भी जोरों पर है. शादी की खबरों के बीच एक बार फिर दोनों साथ नजर आए हैं. साथ ही मलाइका का ड्रेसिंग स्टाइल भी सभी को काफी पसंद आया है.
सोशल मीडिया पर हर जगह मलाइका की तस्वीरें छाई रहती हैं. साथ ही में उनके साथ अर्जुन कपूर भी नजर आते हैं. हाल ही की बात करें तो दोनों देर रात एक साथ डिनर डेट से वापस लौट रहे थे. इस दौरान मलाइका हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मलाइका ने इस दौरान हाई वेस्ट ब्लैक पैंट और फॉक्स लैदर जैकेट पहनी हुई थी. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने खुले बाल और लाइट मेकअप भी किया हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने बहुत ही स्टाइलिश ब्लैक कलर का बैग भी साथ में लिया हुआ था.
इसी दौरान उनके शूज भी आकर्षण का केंद्र बने थे. उन्होंने मेटलिक शूज पहने हुए थे. जो सोशल मीडिया यूज़र्स को ज्यादा पसंद नहीं आए जिसकी वजह से वह ट्रोल होने लगी थीं. किसी यूज़र ने लिखा कि मलाइका मेम आपकी शूज की चॉइस बहुत गंदी है. इन्होंने आपके पूरे लुक को बिगाड़ दिया है. वहीं एक ने लिखा कि इन्होंने जूते पहने हैं या बर्तन.
इससे पहले भी अर्जुन और मलाइका को एक पार्टी से निकलते स्पॉट किया गया था. जिसमें अर्जुन कपूर व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस और ब्लैक कलर की जैकेट में नजर आए. वहीं मलाइका अरोड़ा के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट को ब्लैक कलर की स्कर्ट में टक किया हुआ था. इसके अलावा वहां सबसे ज्यादा जो अट्रैक्शन का केंद्र बने वह उनके शूज थे. हर किसी की नजर उनके बूट्स पर टीकी थी. उन्होंने रेड वेलेन्टिनो रॉकगुड बॉडीटेक के बूट्स पहने थे. जिनकी कीमत 1276 डॉलर यानी कि करीब 90,181 रुपए थी.