फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी फिल्मों में ऐसे किरदार देखने को मिलते हैं जिन्हें पहचानना मुश्किल होता है. जबकि कुछ स्टार्स उन रोल्स में खुद को ऐसे ढाल लेते हैं कि पता लगा पाना बहुत मुश्किल होता है कि वे वही हैं. ऐसे रोल्स में सिर्फ एक्टर का मेकअप ही नहीं उनकी मेहनत भी काफी होती है. आइए बताते हैं ऐसे कुछ स्टार्स और उनके रोल्स के बारे में.
1. अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ ने ऐसे तो कई सारी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है. लेकिन फिल्म पा में उन्होंने अदाकारी के साथ-साथ अपने लुक्स पर भी बहुत काम किया था. उन्होंने एक छोटे बच्चे का किरदार निभाया था जिसमें उन्हें काफी देर मेकअप में ही लगती थी.
2. कमल हसन
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन ने भी कई फिल्मों में काम किया है. साथ ही अपने किरदार के साथ भी वह बहुत प्रयोग करते हैं. फिल्म हिन्दुस्तानी में उन्होंने जो रोल निभाया था उसमें उनको पहचान पाना मुश्किल था.
3. पियूष मिश्रा
जाने माने लेखक और एक्टर पियूष ने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं. वह हर तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं. लेकिन फिल्म तमाशा में एक बाबा का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल था.
4. गोविंदा
अपने डांस के अंदाज़ और कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर गोविंदा ने फिल्म आंटी नंबर वन में एक महिला का किरदार निभाया था. जिसे बहुत पसंद किया गया था. साथ ही उनके ड्रेसिंग सेन्स को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. उस फिल्म में उनका काम इतना बेहतरीन था कि उन्हें पहचान पाना बहुत कठिन था.
5. राजकुमार राव
मौजूदा दौर की सबसे सफल फिल्मे देने वाले एक्टर राजकुमार राव ने फिल्म राबता में भी अभिनय किया था. लेकिन उसमें अलग रोल और मेकअप के कारण उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल था.
6. विक्रम
साउथ के सुपरस्टार विक्रम ने बहुत सारी फिल्मों में अदाकारी कर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उनकी फिल्म आई में उन्होंने बहुत शानदार काम किया था. उनके अलग रोल के चलते उन्हें उस फिल्म में पहचान पाना बहुत मुश्किल था.