12 दिसंबर को देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की आलीशान शादी हुई थी. अपनी बेटी की शादी में मुकेश अंबानी ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. इस रॉयल शादी की कई शानदार फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. आज हम शादी के इन्ही फोटोज को खींचने वाले शख्स के बारे में बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस शादी की तस्वीरें लेने का काम मशहूर फोटोग्राफर विवेक सिक्वेरा को मिला था.
कर्नाटका के मशहूर फोटोग्राफर विवेक सिक्वेरा ने अब ईशा की शादी को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उन्हें इस शादी के लिए बुक किया गया था. विवेक सिक्वेरा ने इंटरव्यू में कहा, ‘ईशा अंबानी की शादी में 1.2 लाख फोटोज खींची गई थीं. इस शादी के लिए जून में मुझे अप्रोच किया गया था लेकिन कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर में साइन किया गया.’
विवेक ने आगे बताया कि, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था. मेरे करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी वेडिंग थी जिसे मैंने कवर किया, ऐसा लगा कि मेरा सपना पूरा हो गया. जब मुझे इस शादी की फोटोग्राफी के लिए अप्रोच किया गया था तो किसकी शादी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. जून 2018 में मुझे कहा गया कि दिसंबर 1 से 15 तक की अपनी डेट ब्लॉक कर लो और काम के कुछ सेंपल भेज दो. काम के सेंपल भेजते ही मुझे बुक कर लिया गया था. लेकिन क्लाइंट का नाम क्या है यह नहीं बताया गया था.’
आगे विवेक कहते हैं कि, वे और उनकी पूरी टीम 2 दिसंबर को ईशा और आनंद के नए घर की वास्तु पूजा के मौके पर गए थे. इस दौरान मैंने और मेरी टीम ने मिलकर कार्यक्रम की तस्वीरें खींची थीं. इसके बाद हम उदयपुर के प्री-वेडिंग फंक्शन 8 और 9 दिसंबर को कवर करने भी गए थे. अंत में विवेक ने बताया कि, सारी तस्वीर 30 टीबी की हार्ड डिस्क में हैं. टीम को एक महीने में अपना काम कर के सबमिट करना है.