इस साल बॉलीवुड की हस्तियों ने ही नहीं बल्कि कई अरबपतियों के बेटे-बेटियों तक ने शादी रचाई है. खैर इस खबर में हम इन सभी शादियों के बारे में नहीं बल्कि उन खास पांच शादियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा हुई है. तो आइए जानते हैं इन शादियों के बारे में-
दीपिका पादुकोण – रणवीर सिंह
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का.
इस कपल ने 14 और 15 नंबवर को इटली के लेक कोमो में शादी की थी.
यह शादी कोंकणी और सिंधी रिति-रिवाज़ों से हुई, जिसमें शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहे. रणवीर-दीपिका के चर्चे पूरे दुनिया में हुए हैं.
प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस
इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शादी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रही है.
इस कपल ने जोधपुर के उम्मेद पैलैसे में 1 दिसंबर को शादी की थी.
यह शादी दोनों ने पहले हिंदू रीति-रिवाज से की थी. इसके बाद क्रिश्चियन रीति रिवाज से की थी. यह शादी भी साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शादियों में से एक थी.
ईशा अंबानी-आनंद पीरामल
इस लिस्ट में तीसरा नंबर आता है देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और आनंद पीरामल की शादी का.
12 दिसंबर को मुंबई स्थित एंटीलिया में ईशा और आनंद शादी के बंधन में बंधे थे.
बता दें कि आनंद और ईशा शादी के बाद अब 452.5 करोड़ रुपए के ओल्ड गुलीटा बंगले में रहेंगे.
ईशा और आनंद की शादी में देश-विदेश की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
इसी साल 8 मई को शादी करने वाले सोनम कपूर और आनंद आहूजा भी काफी सुर्ख़ियों में रहे थे.
इस कपल की शादी में बॉलीवुड कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.
सोनम की शादी में सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों तक ने डांस किया था.
कपिल शर्मा – गिन्नी चतरथ
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी मंगेतर गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी रचाई थी. दोनों जालंधर में एक निजी समोराह में शादी के बंधन में बंधे थे.
अपनी शादी में कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहनी थी जबकि उनकी जीवनसाथी गिन्नी ने लाल कलर का लहंगा पहना था. इस कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.