भारतीय हिंदी सिनेमा में अब तक कई धांसू विलेन उभर के सामने आ चुके हैं. अमरीश पुरी, शक्ति कपूर और गुलशन ग्रोवर की खलनायकी देखकर तो दर्शक कांप उठते थे. जिस तरह से वे फिल्मों में एक्टिंग करते थे वह वाकई सरहनीय था. लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि जहां बॉलीवुड के बड़े-बड़े विलेन खूंखार किरदार निभा कर फेमस हुए हैं. वहीं इन विलेन के बेटे आज बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर हैं.
गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड के फेमस विलेन गुलशन ग्रोवर की खलनायकी तो हर किसी को पसंद है. जहां एक तरफ गुलशन ग्रोवर ने बॉलीवुड में सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. वहीं उनके बेटे बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया से दूर रहकर अपना बिजनेस करते हैं. गुलशन के बेटे को बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया और भीड़-भाड़ से दूर रहना ही अच्छा लगता है.
शक्ति कपूर
हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर फिल्मों की जानी-मानी अभिनत्री हैं. वहीं शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने फिल्म “हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन इनका फ़िल्मी करियर कोई खास सफल नहीं हो सका. फ़िलहाल सिद्धांत अपने पिता के कारोबार को संभालते हैं.
अमरीश पुरी
बॉलीवुड के सबसे खतरनाक और मशहूर विलेन अमरीश पुरी के बेटे बेटे राजीव पुरी मरीन नेविगेटर के तौर पर काम कर रहे हैं.
एम बी शेट्टी
विलेन एम बी शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. विलेन एम बी शेट्टी स्टंट मैन रह चुके हैं. रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिबा’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में मुख्य एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं.
अमजद खान
भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले ‘अमजद खान’ की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. उनके द्वारा निभाया गया फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का रोल तो कोई चाहकर भी नही भूल सकता है. अमजद के बेटे ‘शादाब खान’ ने भी बॉलीवुड में हाथ अजमाया मगर वे सफल नहीं हो सके तो उन्होंने फिर बिजनेस करना शुरू कर दिया था.