मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. कॉमेडियन कपिल शर्मा अपना नया शो सोनी टीवी पर लेकर आ रहे हैं और शो का वह पिछले एक महीने से लगातार प्रोमोशन भी कर रहे हैं. शो का निर्माण सुपरस्टार सलमान ख़ान के प्रोडक्शन हाउस के तहत हो रहा है और यही नहीं वह शो के पहले गेस्ट भी बनेंगे.
शो के पहले एपिसोड में खान परिवार यानि कि सलमान ख़ान के पिता सलीम और दोनों भाई अरबाज़ और सोहेल भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें कपिल शर्मा के साथ-साथ सलीम ख़ान नज़र आ रहे हैं. उनके अलावा सोहेल ख़ान भी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. इस दौरान कपिल तीनों के जीवन से जुड़ी ढेर सारी बातें करते नजर आएंगे.
इस दौरान सलीम खान अपने बेटों के बारे में कई राज़ की बातें करते नजर आएंगे. इस दौरान सलीम ने एक किस्सा सुनाया जिसे सुनकर सोहेल चौंक गए. सलीम खान ने बताया कि एक गणेश नाम का लड़का हमेशा उनके घर में आता था. वह समझ नहीं पाते थे कि यह बच्चा कौन है जो हर दिन आता है. बाद में सलीम खान को पता चला कि सलमान और सोहेल इस लड़के से पेपर लीक करवाते थे. बाद में सलमान और सोहेल की खूब पिटाई भी हुई थी.
बता दें कि सलमान ही नहीं शो पर रणवीर सिंह भी अपनी फ़िल्म सिम्बा के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. फिलहाल प्रोमो में सभी कपिल शर्मा के जोक्स पर लोट-पोट होते नज़र आ रहे हैं. इससे पहले कपिल के इस शो का पिछला सीजन काफी पॉपुलर रहा था. जिसमें लोगों ने उनकी काफी तारीफ़ भी की थी. शो के क्रेज को देखकर लग रहा है इस बार भी यह सुपरहिट हो सकता है.