आपने अब तक आम, पपीता, सेब जैसे कई फल खाए होंगे जिनकी खुद ही एक अलग महक होती है. लेकिन क्या आपने कभी बदबूदार फल खाया है. बेशक आपका जवाब ना ही होगा क्योंकि कोई भी व्यक्ति ऐसा फल नहीं खाना चाहेगा. इसके विपरीत अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक ऐसा फल भी है जो कि बहुत बदबूदार है और जिसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है. तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं सबसे महंगे बदबूदार फल के बारे में.
सबसे बदबूदार इस फल का नाम है ड्यूरियन फल. जो कि इंडोनेशिया में बिकता है और इसकी कीमत 500 डॉलर यानि 35,730 रूपए है. यह बहुत ज्यादा बदबूदार होता है. इसलिए जिस स्टोर में यह बिकता है वहां इसके लिए शीशे वाले बॉक्स में इसे रखा जाता है. यह फल सैटिन के कपड़े पर रखा जाता है. जैसे-जैसे लोगों को इस फल के बारे में पता चलता है लोग इसके साथ सेल्फी खिंचवाने तक चले जाते हैं. बता दें पूरे साउथ एशिया में यह फल ‘किंग ऑफ़ फ्रूट्स’ (King of Fruits) के नाम से जाना जाता है. यह फल भले ही बदबूदार होता है लेकिन इसका टेक्स्चर क्रीमी होता है जो कि लोगों को बहुत पसंद आता है. जिन लोगों ने इस फल को सूंघा है उनके हिसाब से इसका स्वाद गंदे नाले या फिर मोज़ों की बदबू में मिठास जैसा लगता है.
जे-क्वीन ब्रैंड का यह फल बहुत अच्छा माना जाता है जिसकी वजह से ही यह फल इतना ज्यादा महंगा बिकता है. अपने सुपरमार्केट में यह फल रखने वाले मैनेजर का कहना है कि जिन लोगों को यह फल बहुत पसंद है वो अपना नाम गुप्त रखना पसंद करते हैं. लेकिन यह फल इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हो चुका है.
बात करें इस फल के शेप की तो इसके ऊपरी हिस्से पर कांटे की तरह बनावट है. कुछ लोग इस फ्रूट के शेप को लेकर बातें करते हैं तो कुछ इसकी बदबू को लेकर बातें करते हैं.