महिन्द्रा की लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ब्रांड Automobili Pininfarina ने हाल ही में जिनेवा मोटर शो में अपनी नई कार Battista को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी के इसकी कई खासियत के बारे में भी बताया है. तो आइए जानते हैं लग्जरी इलेक्ट्रिक हाइपर कार होने के बावजूद फार्मूला वन रेसिंग कार की तरह दौड़ने वाली Battista के कुछ खास फीचर्स के बारे में-
दमदार फीचर्स वाली यह कार सिर्फ 2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी इस कार की सिर्फ 150 यूनिट ही बनाएगी. इस कार की सबसे अच्छी खासयित यह है कि, यह कार सिर्फ 12 सेकेंड में 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है.
बतिस्ता 0 से 300 किमी की रफ्तार 12 सेकेंड में पकड़ लेती है और 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. महिन्द्रा की यह कार अगले साल लॉन्च होगी. दरअसल कंपनी अगले साल अपने 90 साल पूरे होने के मौके पर इसे लॉन्च करेंगी.
एक बार चार्ज करने में यह कार 480 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है. कार में 120 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इस कार के चारों पहियों में अलग-अलग टार्क देने के लिए मशीन लगी होती है. वहीं हम बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो इस कार में 390 एमएम के फ्रंट और रिअर के लिए कार्बन सिरेमिक के 6 पिस्टन ब्रेक दिए गए हैं. इस कार की मोटर पावर 1,900 एचपी और 2,300 एनएम टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है.
अगले साल इस कार की सिर्फ 150 बैटिस्ट यूनिट बनाई जाएगी. इन 150 कारों को उत्तरी अमेरिका, यूरोप और मध्य एशिया में सप्लाई किया जाएगा. वहीं हम बात करें इस कार की कीमत की तो इस कार की कीमत ($2.6 million) 18.35 करोड़ रुपए है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कंपनी को साल 2015 में महिन्द्रा ग्रुप ने 5 करोड़ यूरो में खरीदा था. कंपनी की शुरुआत साल 1930 में हुई थी.