करीना कपूर खान के रेडियो शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्स हसबेंड अरबाज खान से अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे. मलाइका अरोड़ा के द्वारा खुलासा करने के बाद अब अरबाज खान का बयान आया है. दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने बताया है कि, मलाइका से तलाक के बाद बेटे से रिश्ते में कितना बदलाव आया है. साथ ही उन्होंने अपने और जॉर्जिया के साथ रिश्ते पर पर भी बात कही है.
अरबाज ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने बच्चे के साथ बहुत सारा समय बिताता हूं. पिता होने की सारी जिम्मेदारियां निभाता हूं’. आगें अरबाज ने कहा, ‘अभी वो मेरे साथ नहीं रह रहा क्योंकि उसकी कस्टडी मलाइका के पास है. वह हमेशा मेरे संपर्क में रहता है और मेरे साथ रहने के लिए भी आता है. मैं एक अच्छा पिता हूं. अरहान एक अच्छा बच्चा है. अरहान अपने दादा-दादी के करीब है. साथ ही मैटरनल रिश्तेदारों से भी जुड़ा हुआ है.’
इंटरव्यू में अरबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वह एक शानदार पार्टनर हैं. मुझे खुशी है कि वह मुझे सकारात्मक रखने में मदद करती हैं. जॉर्जिया ने मुझे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.’ इस इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने मलाइका और अपने रिश्ते पर दिल खोलकर बात की.
इंटरव्यू के अंत में अरबाज ने मलाइका और अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘एक समय था जब मैं परेशान रहता था. अब सब खत्म हो गया है. चाहे आप भूल जाओ या माफ कर दो, जो भी हालत आप चुनो, जिंदगी में आगे बढ़ना ही पड़ता है.’
आपको बता दें अरबाज के इस बयान से पहले मलाइका ने करीना कपूर खान के रेडियो शो में अपने और अरबाज के तलाक को लेकर कई सारी बातें कही थीं. तलाक से एक रात पहले की बात शेयर करते हुए मलाइका ने बताया था कि, ‘तलाक से एक दिन पहले मेरी पूरी फैमिली मेरे साथ बैठी थी और सभी का कहना सवाल था कि तुम श्योर हो ?’ जिसके जवाब में मलाइका ने कहा था, ‘मैं सच में अपने फैसले को लेकर 100% श्योर हूं. ये वे शब्द थे जो मैंने सबके साथ और सही-सही सुने थे. ये वो लोग थे जो मेरी चिंता करते थे तो निश्चित रूप से वे यही कहते.’
बातचीत के दौरान मलाइका ने बताया था कि, ‘हर किसी ने कहा अगर तुम्हारा यही फैसला है तो हमें तुम पर गर्व है. तुम एक मजबूत महिला हो. तो मेरे लिए उन्होंने एक अलग ही ढंग से मजबूती दी, जिसकी मुझे जरूरत थी.’ इसी के साथ मलाइका ने इस बात को भी एक्सेप्ट किया कि 18 साल की शादी को इस तरह खत्म करना उनके किए भी आसान नहीं था. तलाक को लेकर मलाइका ने कहा, ‘यह सच है एक आदमी के लिए तलाक के बाद आगे बढ़ना आसान है. लेकिन मैं जिस तरह की इंसान हूं उसके लिए खुशी ज्यादा मायने रखती है. क्योंकि जब एक कपल साथ में रहकर खुश नहीं रह पाता तो उसके बच्चे के लिए ऐसा माहौल काफी नुकसानदेह होता है.’