बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर वह काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का लोगो जारी किया गया था. जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया था.
जिसके बाद अब हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक और फोटो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. इस फोटो में रणबीर कपूर चांद को बैलेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा अयान ने एक और फोटो शेयर किया है जिसमें रणबीर की एनिमेटेड इमेज नजर आ रही है. बता दें इस फिल्म में रणबीर कपूर शिवा के किरदार में और आलिया भट्ट ईशा के किरदार में नजर आने वाली हैं. इससे पहले जो फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हुई थी उसमें रणबीर के बाल लंबे नजर आ रहे थे जबकि अभी के फोटो में रणबीर के बाल छोटे दिखाई दे रहे हैं. जिससे यह कहा जा रहा है फिल्म में रणबीर के कई रूप देखने को मिल सकते हैं.
फिल्म की रिलीज़ से पहले ही यह बात भी सामने आ चुकी है कि यह फिल्म 3 हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. कुछ दिनों पहले फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस बात की जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें ऐसा आईडिया कहां से आया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहां था कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ लिखते हुए उन्हें यह आइडिया आया था.
बता दें इस फिल्म को बनाने का आईडिया सबसे पहले अयान ने रणबीर के साथ ही शेयर किया था. बात करें फिल्म की कहानी की तो यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है और यह तीन हिस्सों में दर्शकों के सामने आएगी. इस फिल्म में रणबीर, आलिया के अलावा डिंपल कपाडिया, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह भी बता दें कि इस फिल्म का नाम पहले ड्रैगन रखा गया था लेकिन बाद में इसका नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ रखा गया. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.