मीरा राजपूत की फैन फॉलोइंग आज इस कदर बढ़ चुकी है कि आज वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. स्टार वाइफ होने के अलावा मीरा आए दिन अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. कई मौकों पर मीरा को अपना स्टाइलिश अवतार दिखाते हुए देखा गया है. यही नहीं मीरा ट्रेंड सेट करने में भी किसी से पीछे नहीं हैं. वह बराबरी से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
हाल ही में एक बार फिर से मीरा को स्टाइलिश समर लुक में देखा गया है. जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही थीं. इस फोटो में मीरा ने व्हाइट टॉप, स्कर्ट के साथ एक लॉन्ग शर्ट कैरी किया हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने साइड बैग और व्हाइट शूज पहने थे जिसमें वह बहुत ही कूल लग रही थीं. बता दें मीरा का यह समर लुक बहुत ही शानदार है जिसे आप भी ट्राय कर सकते हैं. बता दें इस लुक में मीरा अपनी गर्लगैंग के साथ हैंग आउट करने पहुंची थीं. जहां से उनके ये फोटोज वायरल हुए हैं.
इस दौरान मीरा मीडिया को देखकर स्माइल भी करती नजर आईं. मीरा के इन फोटोज में नजर आ रहा है कि वह मुंबई के फैमस हैंगआउट जोन ‘फार्मर्स कैफ़े’ पहुंची थीं.
बात करें मीरा और शाहिद की शादी की तो दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे जिसके बाद साल 2016 में उन्होंने अपने पहले बच्चे यानी बेटी मिशा को जन्म दिया. जिसके बाद उन्होंने पिछले साल 2018 में बेटे जैन कपूर को जन्म दिया. जब जैन का जन्म होने वाला था उस समय भी मीरा को अपने दोस्तों के साथ अक्सर हैंगआउट करते हुए देखा जाता था. मीरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने और अपने दोनों बच्चों के फोटोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें मिशा और जैन लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं बात करें शाहिद के वर्कप्लेस की तो इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.