हरियाणवी डांसर-एक्टर सपना चौधरी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लेने के बाद सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. सपना को लोग बहुत पसंद करने लगे हैं. अपने हरियाणवी डांस के लिए जानी जाने वाली सपना चौधरी की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वे बुरी तरह से टूट गई थीं. खैर आज सपना करोड़ों लोगों की दिल की धड़कन बन गईं.
सपना आज भले ही देश के लाखों दिलों पर राज करने लगी हैं. लेकिन हरियाणा में उन्हें टक्कर देने के लिए कई स्टेज परफॉर्मर्स हैं जो काफी भी पॉपुलर हैं. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं हरियाणा की वे पांच स्टेज डांसर्स जो सपना की तरह पॉपुलर हैं.
अंजली राघव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अंजली राघव का. बता दें कि स्टेज डांसर के अलावा अंजली राघव हरियाणवी मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं. उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है.
दिव्या शाह
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है दिव्या दिव्या शाह का. दिव्या एक हरियाणवी डांसर हैं. दिव्या ज्यादातर स्टेज परफॉर्मेंस रॉकी डेन के साथ देती हैं. हालांकि वे कई बार अकेली भी परफॉर्मेंस करती हैं. लेकिन ज्यादातर दर्शकों को उनकी जोड़ी ही बेहद पसंद है. दिव्या एक शो स्टेज के परफॉर्मेंस की फीस लाखों रुपए में लेती हैं.
इस खबर में ऋतु शर्मा का नाम न आए भला ऐसे कैसे हो सकता है. ऋतु शर्मा हरियाणवी की फेमस डांसर हैं. ऋतु शर्मा रोमांटिक गानों पर ज्यादातर परफॉर्मेंस करती हैं. ऋतु शर्मा रोमांटिक गानों के लिए ही जानी जाती हैं.
पूजा हुड्डा
आखिरी में हम बात करेंगे पूजा हुड्डा की. पूजा भी हरियाणा की मशहूर डांसर में से एक हैं. पूजा हुड्डा के वीडियो भी सपना चौधरी की तरह हरियाणा में पसंद किए जाते हैं. पूजा हुड्डा तड़क भड़क गानों पर डांस करती हैं. पूजा सपना चौधरी की तरह सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं. वे यहां अपनी आए दिन फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.