पॉपुलर स्टार किड अनन्या पांडे और एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में टाइगर और अनन्या पांडे के साथ तारा सुतारिया भी लीड रोल में होंगी. बीते रोज टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे का शूटिंग के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में अनन्या पांडे रो रही हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ उन्हें मनाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अनन्या पांडे हैं कि उनके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दरअसल अप्रैल फूल्स डे पर फिल्म की शूटिंग के दौरान अनन्या ने टाइगर के साथ प्रैंक करने की कोशिश की. हालांकि अनन्या ज्यादा देर एक्टिंग नहीं कर पाईं क्योंकि उन्हें हंसी आ रही थी.
अनन्या पांडे ने खुद इस बात की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से दी है. अनन्या ने जो वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है उसमें उन्होंने बताया है कि पुनीत और उन्होंने मिलकर यह प्लान बनाया था. जिसमें कि सभी टाइगर पर प्रैंक खेलेंगे और अप्रैल फूल बनाएंगे. लेकिन जानकर हैरानी होगी कि टाइगर श्रॉफ किसी की बातों में नहीं फंसे और सभी की प्लानिंग धरी की धरी रह गई.
दोनों कलाकारों की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो टाइगर श्रॉफ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की रिलीज की तैयारी के साथ-साथ ऋतिक रोशन के साथ अपनी एक्शन फिल्म भी शूट कर रहे हैं. वहीं उनकी फिल्म बागी के तीसरे पार्ट की चर्चा भी जोरो-शोरो पर है. इसके दूसरी तरफ अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्होंने दूसरी फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में वह नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेड्नेकर साथ होंगी.
अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 10 मई को रिलीज होगी. आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआती की थी. और साथ ही साथ फिल्म भी हिट रही थी.